आउटसोर्स कर्मियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखने की मांग को लेकर यूनियन ने की गेट रैली

नगर निगम में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों ने एक बार फिर स्थाई किये जाने की मांग को लेकर स्थानीय निगम कार्यालय के समक्ष गेट रैली का योजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन पठानकोट के अध्यक्ष रमेश कुमार कट्टों ने की। गेट रैली में संघ के अध्यक्ष दीपक भट्टी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वर्ण तथा महासचिव राजेश कुमार विशेष रूप से शामिल हुए और उनके नेतृत्व में कमर्चारीओं ने जम कर पंजाब सरकार को कोसते हुए अपनी भड़ास निकाली। अध्यक्ष रमेश कट्टो ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनियन ने दिनांक 12-9-2022 को नगर निगम पठानकोट के कमिश्नर व मेयर को मांग पत्र दिया कि नगर निगम पठानकोट में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर भर्ती किया जाए। लेकिन उसके बाद अभी तक नगर निगम कमिश्नर व मेयर ने अभी तक संघ के पदाधिकारियों को टेबल टॉक के लिए आमंत्रित करना जरूरी नहीं समझा है जिसके कारण सफाई कर्मियों और सीवरमैन में खासा रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखते हैं, हम और हमारे समाज के साथ शोषण किया जा रहा है। यूनियन इस तरह का धोखे को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेताते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द अनुबंध के आधार पर अस्थाई कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नहीं रखा तो यूनियन इसका डटकर विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी और हो सका तो जरूरत पड़ने पर नगर निगम कमिश्नर कार्यालय और मेयर के आवास को भी घेरेगी और फिर भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बिना काम के हड़ताल भी यूनियन की ओर से की जाएगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सुदेश गिल बब्बी, सुनील भुंगा, सुनील गंभीर, विनोद कुमार, रमेश कुमार, बंटी, सौरभ भट्टी, बलदेव, दिनेश भट्टी, अनिल, लवली, डॉ राजेश, साजन, रोहित, सचिन, संजीत आदि उपस्थित थे।
00000000000001.jpg