अटल पेंशन योजना के फायदे: अगर आप भी हैं दंपती तो आपको भी मिल सकते हैं 10 हजार रुपये

in #nirikshan2 years ago

Screenshot_20220430_120554.jpgजहां सरकार एक तरफ कई पुरानी योजनाओं में बदलाव करके उन्हें बेहतर बनाती है, तो वहीं दूसरी तरफ समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई नई योजनाओं को भी लॉन्च किया जाता है। इसी कड़ी में साल 2015 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 'अटल पेंशन योजना' की शुरूआत की गई। इस योजना को जरूरतमंद लोगों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए लाया गया। मौजूदा समय में काफी संख्या में लोग इस योजना से जुड़े हैं और अब भी जुड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप दंपति हैं, तो आपको इसका दोगुना लाभ तक मिल सकता है। तो चलिए आपको इस अटल पेंशन योजना के बारे में और इसके फायदों के बारे में विस्तार से बताते हैं।क्या है पात्रता?
जो भारत का नागरिक हो
आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए
आपकी उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
आपने पहले कभी इस योजना का लाभ नहीं लिया हो
आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए, जो आधार से लिंक हो।अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपको 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की पेंशन मिलती है। वहीं, अगर पति-पत्नी इस योजना में निवेश करते हैं तो ऐसे में उन्हें 5-5 यानी 10 हजार रुपये का लाभ मिलता है। दरअसल, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से इस बात को कहा गया है कि पति-पत्नी दोनों इस योजना के तहत 5-5 हजार रुपये की पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इनकम टैक्स में काफी ज्यादा छूट भी मिलती है।अटल पेंशन योजना से आप जुड़ते हैं, तो ऐसे में अगर आप 18 साल की उम्र में इसमें निवेश करते हैं, तो आपका प्रीमियम कम होगा। जबकि यही अगर आप 40 साल की उम्र में इससे जुड़ते हैं, तो आपको ज्यादा प्रीमियम भरना होगा।