कोरोना अलर्ट: प्रधानमंत्री मोदी 27 अप्रैल को करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक,

in #wortheum2 years ago

अरुणशुक्ला - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही भारत में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गई है।Screenshot_20220424_000425.jpgप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर बुधवार को अहम बैठक करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाली इस बैठक में देश में कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रेजेंटेशन भी देंगे। यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है, जब देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही भारत में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामले यानी सक्रिय मामले बढ़कर 15,079 हो गए हैं। वहीं, 33 और लोगों की मौत के साथ देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,149 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना के 1094 नए मामले
इस बीच दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,094 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गई है।शहर में एक दिन पहले 22,614 नमूनों की कोविड जांच की गई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 18,73,793 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,166 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आईआईटी-मद्रास में 25 और संक्रमित
तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे.राधाकृष्णन ने शनिवार को कहा कि आईआईटी-मद्रास में 25 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह संक्रमित मामलों की कुल संख्या 30 से बढ़कर 55 हो गई है। शैक्षणिक संस्थान को फिलहाल कोविड -19 क्लस्टर में बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज तक हमने 1420 लोगों का परीक्षण किया है, जिनमें से 55 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी रोगियों में हल्के लक्षण हैं और उनकी स्थिति स्थिर है। तमिलनाडु में अब तक कोई 'XE' वैरिएंट नहीं मिला है।

राज्यों के पास कोरोना वैक्सीन के 19.91 करोड़ डोज उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना वैक्सीन के 19.91 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने शनिवार को आधिकारिक बयान में बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भारत सरकार माध्यम से नि:शुल्क श्रेणी और राज्य खरीद से 19.19 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराए गए हैं। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण की गति तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। देशभर में टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकीकरण का दौर 21 जून2021 को शुरू हुआ। देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराती है।