अवैध ताड़ी बनाने व बेचने वालों पर आबकारी विभाग का चला चाबुक

in #unnao2 years ago

IMG-20220513-WA0000.jpg
उन्नाव जिले के कई जगह पर अवैध तरीके से बेच व बना रहे ताड़ी की रोकथाम के लिए लगातार आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान में धरपकड़ जारी

आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक राज लक्ष्मी, प्रमिला रावत, कुलदीप बहादुर सिंह एवं राजेश प्रताप सिंह तथा थाना बांगरमऊ पुलिस के साथ मिल सुबह प्रातः 8:00 बजे से ताड़ी से संबंधित ग्रामों में संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 93 लीटर ताड़ी अवैध रूप से बनाते एवं बेचते हुए मौके से बरामद की गई। कुल 7 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए, जिन पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में महेश s/o छोटेलाल, दिनेश s/o रामचन्द्र, अविनाश s/o रमेशकुमार, राजेश s/o प्यारेलाल, राम बाबू s/o श्रीराम, एतवारीs/o दुलारे तथा इकरार s/o छोटे हैं। ताड़ी का अवैध व्यापार करने वाले पकड़े गए व्यक्तियों को मौके से ताड़ी उतारते तथा उसको बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना बांगरमऊ में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।