मगहर भी जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, चार जून को आएंगे गोरखपुर

IMG_20220524_094153.jpgराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार जून को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह पांच जून को मगहर स्थित संत कबीर की समाधि स्थली जाएंगे।
गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संतकबीर नगर के मगहर भी जाएंगे। वह संत कबीर की समाधि स्थली पर जाकर पूजा कर सकते हैं। इसकी तैयारियों में पुलिस व प्रशासनिक अफसर जुटे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे, फिर साथ-साथ रहेंगे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार जून को गोरखपुर आएंगे। वह गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करेंगे, फिर गोरखनाथ मंदिर जाकर गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन कर सकते हैं। जिला प्रशासन के पास अब तक जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक, राष्ट्रपति चार जून को गोरखपुर में ही रात्रि विश्राम कर सकते हैं।