इटियाथोक : साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिस चला रही जागरूकता अभियान

in #gonda2 years ago

IMG-20220511-WA0038.jpgइटियाथोक : डिजिटल माध्यम से आनलाइन खरीदारी या बिक्री की बात हो या फिर अलग-अलग लिंक, क्यू आर कोड, बारकोड और विभिन्न ऐप से धनराशि स्थानांतरण करने के तरीके। इन सभी में साइबर अपराधी लगातार सेंध लगा रहे हैं, जिनसे निजात पाने के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए इटियाथोक थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे के निर्देशों पर पुलिस अलख जगा रही है।

जिसमें बीट सिपाहियों के अलावा संभ्रांत लोगों,ग्राम प्रधानों और चैकीदारों की मदद ली जा रही है। सबसे अधिक जागरूकता अभियान स्कूल कालेजों के माध्यम के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से किया जा रहा है। जिसमें साइबर सेल के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के जरिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। इसी कड़ी में कस्बे के सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में जाकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को समाज में व्याप्त साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया गया तथा शासन द्वारा चलाये जा रहे टोल फ्री नंबर 1930 व आनलाइन साइबर पोर्टल के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हे हिदायत दी गयी कि अन्य लोगों को भी साइबर अपराध के बारे में जागरूक करें। मौके पर कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, हिमांशु मिश्र, महिला आरक्षी नीतू यादव व मोनिका देवी मौजूद रहीं।IMG-20220511-WA0038.jpg