Hunter 350 से Royal Enfield के बॉस सिद्धार्थ लाल ने उठाया पर्दा, लॉन्च से पहले देखें झलक

in #new2 years ago

Royal enfield Hunter 350 Look Features: रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकल हंटर 350 की पहली तस्वीर आ गई है, जिससे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये रिवील किया है। जी हां, इस हफ्ते रविवार 7 अगस्त को आधिकारिक लॉन्च से पहले रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के लुक से पर्दा उठ गया है और अब इसकी कीमत और खासियत का खुलासा होने वाला है। बैंकॉक की हसीं वादियों में सिद्धार्थ लाल ने बेहद खास अंदाज में एक टीवीसी शूट के दौरान रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दुनिया के सामने पेश किया, जिसके बारे में लंबे समय से चर्चा चल रही है कि यह कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकल हो सकती है।
navbharat-times (7).jpg
इस हफ्ते 7 अगस्त की शाम रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा और इसे बुलेट 350 की सिबलिंग के तौर पर पेश करने की तैयारी है। फिलहाल आपको हंटर 350 के बारे में बताएं तो कंपनी की 'J' प्लैटफॉर्म पर बेस्ड इस बाइक में 399cc का सिंगल सिलिंडर इंजन होगा, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। हंटर 350 को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक हो सकती है और इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.7 लाख रुपये के बीच रह सकती है।