Driving License Test की टेंशन खत्म! चुटकियों में होगा क्लियर

in #license2 years ago

नई दिल्ली। Driving License बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ आसान तरीके अपनाने होंगे। साथ ही Driving License Apply करने के लिए भी किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे। चुटकियों में Driving License Apply हो जाएगा। अब सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि आपको Driving Test Clear करनी भी जरूरी होता है। इसे क्लियर किए बिना Driving License Issue नहीं होता है। तो चलिये बताते हैं कि आप कैसे टेस्ट क्लियर कर सकते हैं?
navbharat-times (4).jpg
दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक लोगों की परेशानियों को ध्यान रखते हुए नियमों में काफी बदलाव किया है। अब आपको Driving Test Clear करने की ज्यादा टेंशन नहीं होने वाली है। कैंडिडेट्स को Parallel Parking Test क्लियर करने के लिए 150 Seconds का टाइम दिया जाएगा। जबकि पहले इसके लिए सिर्फ 120 Seconds का टाइम दिया जाता था। अधिकारी साथ ही कैंडिडेट्स को खुद सीट बेल्ट लगाने के बारे में बताएंगे।जबकि इससे पहले ऐसा बिल्कुल नहीं होता था। अगर आपने ड्राइविंग टेस्ट देते समय सीट बेल्ट नहीं लगाई तो आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था। यानी टेस्ट में फेल कर दिया जाता था। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले Automated Tracks पर आकर 30-40% Candidates फेल हो जाते थे। ये कदम ऐसे सभी कैंडिडेट्स की मदद करेगा। Excise Department के द्वारा बनाए गए एक पैनल की रिकमेंडेशन के बाद ये फैसला किया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि टेस्टिंग सिस्टम में हुए इस बदलाव के बाद एक्सीडेंट में भी भारी कमी आएगी। साथ ही इससे लोगों को आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस भी मिल पाएगा। अगर आप भी ड्राइविंग टेस्ट आसानी से क्लियर करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन इसको लेकर टिप्स भी मिल जाएंगे। इन्हीं टिप्स का सहारा लेकर आप आसानी से ड्राइविंग टेस्ट क्लियर कर सकते हैं। बस आपको टेस्ट देते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।

Sort:  

Please follow me and like my post sir🙏🙏🙏🙏