आरटीओ ने सवारी बनकर बुलाई बाइक टैक्सी, की कार्रवाई

in #guna2 years ago

मध्य प्रदेश इंदौर परिवहन विभाग ने आज सुबह से शहर में चल रही अवैध बाइक टैक्सियों के खलाफ जांच अभियान शुरू किया। इसके तहत आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने सवारी बनकर बाइक टैक्सी बुक की और बाइक के आने पर जब वह नियमानुसार नहीं पाई गई तो उसे जब्त कर लिया। अब विभाग नियम विरुद्ध बाइक टैक्सियों को संचालित कर रही कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। शहर में अवैध रूप से चल रही अवैध बाइक टैक्सियों के खिलाफ 'चंचल एक्सप्रेस' ने मुद्दा उठाते हुए इनकी खामियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके खिलाफ भगवा ऑटो रिक्शा यूनियन ने 9 मई को हड़ताल भी की थी। इसके बाद परिवहन विभाग ने पूरी योजना बनाने के बाद आज सुबह से अवैध रूप से चल रही बाइक टैक्सियों के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया है। आरटीओ रघुवंशी ने बताया कि सुबह टीम के साथ विजयनगर में अभियान शुरू किया गया। यहां खुद सवारी बनकर टैक्सियों को बुक करते हुए बुलाया गया और जब बाइक आईं और वे नियमानुसार नहीं पाई गईं तो उन्हें जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 20 से ज्यादा टैक्सियां सुबह विजयनगर में जब्त की गईं। इसके बाद दिन में और भी अलग अलग स्थान बदलकर बाइक टैक्सियों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।