आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने किया मामला दर्ज

in #guna2 years ago

IMG-20220516-WA0034.jpg

मध्य प्रदेश गुना विगत दिनांक 13-14 मई 2022 की मध्यरात्रि में आरोन थाना अंतर्गत ग्राम शहरोक एवं सपा बरखेडा के बीच जंगल में वन्य जीवों के शिकार किए जाने की सूचना पर गए पुलिस बल की शिकारियों के साथ हुई मुठभेड में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे । इस घटना पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना आरोन में अप.क्र. 212/22 धारा 302, 307, 395, 396, 397, 323, 333, 148, 149 भादवि एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 तथा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।पुलिस द्वारा प्रकरण में कार्यवाही करते हुये उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान 1-नौशाद खांन पुत्र निसार मौहम्मद उम्र 35 साल निवासी ग्राम विधौरिया थाना राघौगढ, 2-शहजाद खांन पुत्र निसार मौहम्मद उम्र 38 साल निवासी ग्राम विधौरिया थाना राघौगढ, 3-सोनू उर्फ शफाक खांन पुत्र शरीफ खान उम्र 27 साल निवासी साडा कॉलोनी राघौगढ, 4-मोहम्मद जिया खांन पुत्र अमीर मोहम्मद उम्र 28 साल निवासी शाढौरा, जिला अशोकनगर, 5-गुल्लू पुत्र अलाउद्दीन उम्र 25 साल निवासी ग्राम विधौरिया थाना राघौगढ, 6-छोटू पुत्र जलील खांन उम्र 30 साल निवासी शाढौरा जिला अशोकनगर एवं 7-विक्की उर्फ दिलशाद पुत्र नबाव खांन उम्र 25 साल निवासी ग्राम विधौरिया थाना राघौगढ के रूप में कर ली गई है । एक आरोपी नौशाद खांन का शव उसके ग्राम विधौरिया स्थित घर से घटना के बाद ही पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया था । एक अन्य आरोपी शहजाद खांन दिनांक 14 मई की रात्रि में राघौगढ के पास जंगल में हुई पुलिस मुठभेड में मारा गया है। दो अन्य आरोपी जिया खांन एवं सोनू खांन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रकरण में फरार आरोपीगण की पुलिस द्वारा सघनता से तलाश की जा रही है, जिनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जंगल में लगातार सर्चिंग के साथ ही आरोपियों के मिलने के अन्य संभावित स्थाानों पर सघन दविशें दी जा रहीं है । पुलिस द्वारा इस प्रकरण में दो और आरोपी निसार पुत्र शमशेर खांन उम्र 70 साल एवं शहराज पुत्र निसार खांन उम्र 52 साल निवासीगण ग्राम विधौरिया, थाना राघौगढ को मृतक नौशाद के शव को छिपाने और आरोपियों द्वारा पुलिस से छीनी गई शासकीय इंसास रायफल को फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा दोंनो आरोपीगण से शासकीय रायफल बरामद कर ली गई एवं घटना के आरोपियों को सहयोग करने व घटना से संबंधित महत्वदपूर्ण साक्ष्य छिपाने के आरोप में दोंनों आरोपियों निसार खांन एवं शहराज खांन को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 201, 202, 203 भादवि का इजाफा किया गया है