ग्वालियर जेल में बंद था गुना पुलिस का स्थाई वारंटी

in #bhopal2 years ago

मध्य प्रदेश गुना
गुना पुलिस द्वारा जिले में फरार वारंटियों, इनामी बदमाशों एवं अन्य प्रकरणों में फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के रूप में की जा रही है। इसके तहत गुना पुलिस द्वारा आए दिन लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों, वारंटियों आदि को दूर-दराज से तलाश कर उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक गुना श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में कैंट थाना पुलिस द्वारा थाने के मारपीट के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंट को तामील कराने में सफलता प्राप्त की गई है। आरोपी ग्वालियर की जेल में बंद था, जहां वारंट तामील कराया गया है। गौरतलब है कि कैंट थाने में अपराध क्रमांक 281/12 धारा 325 506 बी भादवि एवं न्यायालय गुना के प्रकरण क्रमांक 2653/13 में आरोपी राकेश उर्फ शाका उर्फ गंजू पुत्र कल्लू मेहतर (33) निवासी नानाखेड़ी कैंट के विरूद्ध,न्यायालय से स्थाई वारंट जारी होकर तामीली के लिए कैंट थाने पर प्राप्त हुआ था। कैंट थाना पुलिस द्वारा उक्त वारंटी की सरगर्मी से तलाश की गई, जिसकी तलाश के क्रम में कैंट थाना पुलिस को वारंटी राकेश मेहनत के थाना पनिहार जिला ग्वालियर के अपराध क्रमांक 58/21 धारा 302, 294 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट में केंद्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध होने की जानकारी पता चलने पर पुलिस द्वारा वारंटी राकेश मेहनत का न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट जारी कराया गया एवं ग्वालियर जेल में निरूद्ध वारंटी राकेश मेहतर के करीब 10 साल पुराने मामले में स्थाई वारंटी राकेश मेहतर के करीबन 10 साल पुराने मामले के स्थाई वारंट को तामील कराया गया। कैंट थाना पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा एवं आरक्षक सादिक खान की सराहनीय भूमिका रही है।