31 मई तक समर्थन मूल्य पर होगी गेहूं खरीदी, मंडी में आवक कम, रेट बढ़े

in #bhopal2 years ago

मध्यप्रदेश भोपाल,
भोपाल। राजधानी भोपाल में 31 मई तक समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी होगी। ऐसे में किसानों का रूझान सरकार को गेहूं बेचने की ओर बढ़ गया है। इसलिए मंडी में आवक घट गई है। गुरुवार को करीब 4 हजार क्विंटल गेहूं की आवक रही। हालांकि, रेट में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को अच्छी क्वॉलिटी का अन्नपूर्णा वैरायटी का गेहूं 2300 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। वहीं, लोकवन 2200 रुपए, मिल 2075 और मालवा राज वैरायटी का गेहूं 2050 रुपए प्रति क्विंटल में बिका। बुधवार की तुलना में गुरुवार को आवक आधी ही रही। समर्थन मूल्य पर चल रही सरकारी खरीदी का असर पड़ रहा है। शरबती गेहूं के रेट घटे: इधर, लोकल लेवाली कमजोर होने से शरबती गेहूं के रेट घट गए हैं। कुछ दिन पहले तक शरबती गेहूं 3500 रुपए क्विंटल तक बिक रहा था, जो अब 3200 रुपए क्विंटल तक पहुंच गया है।