रातीबड़: चिमनी से झुलसी किशोरी ने दस दिन चले उपचार के बाद दम तोड़ा

in #india2 years ago

IMG_20220528_112711.jpg

मध्यप्रदेश भोपाल,
भोपाल। रातीबड़ इलाके में बाथरूम में चिमनी से झुलसी एक स्कूली छात्रा ने दस दिनों तक चले इलाज के बाद दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। गुरुवार को बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। रिश्तेदारों ने बॉडी का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। पुलिस के मुताबिक महिमा राठौर पुत्री संजय राठौर (17) जनकपुरी नीलबड़ में रहती थी और ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता संजय प्रायवेट नौकरी करते हैं । गत 16 मई की देर रात लाइट नहीं होने के कारण महिमा चिमनी लेकर बाथरूम गई थी। इस दौरान चिमनी उसके ऊपर गिर गई, जिससे कपड़ों में आग लग गई। महिमा के चिल्लाने पर परिजनों ने किसी तरह बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और आग बुझाई । उसके बाद उसे एमपी नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। करीब दस दिनों तक चले इलाज के बाद गुरुवार की सुबह महिमा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।