बड़ी मात्रा में सागवान की सिल्लियां बरामद राघौगढ़ क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

in #india2 years ago

मध्य प्रदेश गुना
गुना। वन विभाग की टीम द्वारा राघौगढ़ क्षेत्र की
एक आरामशीन पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में सागवान की सिल्लियां जप्त की हैं। वन अमले द्वारा इस मामले में आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा दिनेश ओझा एवं देवेन्द्र ओझा के घर एवं दुकान पर दविश दी। यहां दोनों स्थलों की तलाशी में सागवान की अवैध सिल्लियां, चिरान तथा अर्धनिर्मित फर्नीचर जप्त किया गया। इस दौरान आरोपियों और वन अमले के बीच जमकर तू-तू, मैं मैं भी हुई। वहीं आरोपियों के पास राष्ट्रीयकृत वनोपज के विनिर्माण से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. वनोपज व्यापार विनिमयन अधिनियम 1969, म.प्र. काष्ठ चिरान विनियमन अधिनियम 1984 की धाराओं में कार्रवाई में की जा रही है। उक्त कार्रवाई में उपवन मण्डलाधिकारी बीनागंज वन परिक्षेत्र अधिकारी आरोन वन परिक्षेत्र अधिकारी राघौगढ़, परिक्षेत्र सहायक आरोन हर्ष गौतम, परिक्षेत्र सहायक शांता कुजूर, वनरक्षक निशांत जैन, हृदेश साहू, विशाल शर्मा, राजा रघुवंशी, शिवेन्द्र रघुवंशी, दीपक गुप्ता एवं वन परिक्षेत्र राघौगढ़ का स्टॉफ उपस्थित रहा।