जिले में कुल 177 विधिमान्‍य नामनिर्देशन पत्र 07 जून 2022

in #india2 years ago

FB_IMG_1654663289823.jpg

मध्य प्रदेश जिला गुना
गुना त्रिस्‍तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु विधिमान्‍यत: नामनिर्देशित अभ्‍यर्थियों की जानकारी जिले में कुल 177 विधिमान्‍य नामनिर्देशन पत्रFB_IMG_1654663289823.jpg07 जून 2022
आम निर्वाचन 2022 जिला पंचायत सदस्‍य गुना जिला गुना, विधिमान्‍यत: नामनिर्देशित अभ्‍यर्थियों की जानकारी अंतर्गत जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी कमला बाई, रामप्‍यारी बाई धाकड़, रामकन्‍या, कमला बाई, छाया तिवारी, सरिका लुम्‍बा, भगवती देवी, नर्वदा बाई, श्‍याम बाई लोधा के नाम शामिल हैं। जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी विवेक जाटव, रानी मालवीय, मोनू, रमेश चन्‍द्र सेन्‍डो, परमालसिंह खरे, सुन्‍दरलाल, राहुल कुमार, प्रेमनारायण निगम, नीरज निगम, अर्जुन बाल्मिकी, कन्‍है राम, चन्‍द्र प्रकाश, लक्ष्‍मी बाई बाल्मिक के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी सुधीर कुमार जाट, सन्‍तोष सिंह धाकड़, मनोज शर्मा टोरिया, जगदीश, कृष्‍णपाल तोमर, शैलेन्‍द्रसिंह, सचिन शर्मा, कल्‍याण सिंह कुशवाह, माखन सिंह तोमर, विजय, मोकम सिंह, हरवीरसिह, हरपाल सिहं, शुभम शर्मा के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी रमेश, कालू सिंह, मोहन सिह, कैलाश सहरिया, प्रभात सिह, पूरन सिंह, वीरसिंह,
रणविजय कुमार भुरिया, राकेश, कवूला बाई, प्रताप, अशोक, नन्‍द लाल के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी कामनी कुशवाह, इन्‍द्रा सिंह रघुवंशी, द्रोपती, कुशम बाई, अर्चना, रचना राजा, सरूपी बाई कुशवाह, सृष्टि रघुवंशी, गीता बाई, मालती, शिल्‍पी, सावित्री बाई, बबली रघुवंशी, पिंकी, वंदना रघुवंशी, जानकीबाई, श्रीमति कृष्‍णाबाई यादव, राधावाई के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी मीराबाई, फूला बाई हरिजन, ज्‍योति देवी निगम, कविता, राजकुमारी बाई अहिरवार, श्रीमति हरिबाई अहिरवार, राजकुमारी, कृष्‍णा बाई, नीति बाई हरिजन (चमार), रानी वाई, रीना बागड़ी के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी श्रीमति राम बाई अहिरवार, श्रीमति पार्बती बाई अहिरवार, सखी, मुन्‍नी बाई, मोहर बाई अहिरवार, ममता बाई चंदेल, गुड़ियावाई, श्री मति द्रोपती बाई, रचना बाई अहिरवार, मनीषा, हल्‍की बाई अहिरवार, कमल श्री बाई, रीना अहिरवार, मुन्‍नी बाई के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी जगदीश धाकड़, हनुमंत सिंह, महेन्‍द्र, गिरराज सिहं किरार, पर्वत सिंह धाकड़, निरपत सिंह धाकड़, हेमराज, विकास, प्रशांतसिंह सिसौदिया, अजय पाल के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी अर्चना, सम्‍पत कुमारी धाकड़, श्‍याम कुमारी, आरती मीना, भूरी बाई, उर्मिला बाई, गुड्डी बाई, ललता बाई के नाम शामिल हैं। जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी सुमन बाई पटेलिया, श्रीमती सुनीता बाई सहरिया, राजोवाई, राजकुमारी सेहरिया, कैलाशी बाई, गीता, कला चौहान के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी नर्मदा बाई, संध्‍या यादव, अनुसुईया धाकड़, विजया देवी, पिंकी धाकड़, रामदुलारी, भूरी बाई यादव के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी रामसिहं, शिवराज सिह, पंचम सिंह भील, चन्‍दन सिहं, हरगोविन्‍द, पप्‍पूलाल, वीरेन्‍द्र सिहं, महेन्‍द्र सिहं के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी अरविन्‍द धाकड़, महेन्‍द्र सिह, हरभजन मीना, गायत्री, भीकम सिंह, जगदीश साहू, डा. विजय सिंह राजपूत, रूपसिंह धाकड के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी वीरेन्‍द्र सिंह, बापू सिंह लोधी, गीतावाई लोधी, लालसिह, रामवावू, मन मोहन, उम्‍मेद सिंह, तखत सिहं अहिरवार, बीना बाई, अभिशेख, प्रहलाद सिंह राजपूत, रघुनन्‍दन लोधी के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी मेवा बाई, पारवती वाई, कमलेश बाई, शंकरिया बाई, हेमलता बाई मीना, सरोजबाई, अवन्तिका के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी रघुवीर सिंह मीना, अनिरूद्ध मीना, श्‍यामलाल, संजय कुमार, हुकुमसिंह के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी गंगाबाई, बादाम बाई पत्‍नि तखतसिह भील, दरियाव बाई, संगीताबाई भील, साबित्री बाई, रूपा बाई, फुला बाई, रामकन्‍या बाई, कौशल्‍या बाई के नाम शामिल हैं।
जिला पंचायत- गुना के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से सदस्‍य का निर्वाचन हेतु अभ्‍यर्थी ममता बाई मीना, विध्‍या बाई मीना, प्रिंयका मीना, श्रीमति अर्चना चौहान के नाम शामिल हैं।