नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामे से निराकृत हुये 1333 मामले

in #guna2 years ago

IMG_20220514_153940.jpg

गुना राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 14 मई 2022 शनिवार को जिला गुना एवं सिविल न्यायालय चांचैडा, राधौगढ एवं आरोन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
उक्त नेशनल लोक अदालत में 27 खंडपीठों ने 1333 मामलों का राजीनामे में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराया जाकर 44932759- की राशि के अवार्ड पारित किये तथा 1966 व्यक्तियों को लाभांवित कराया। निराकृत किये गये मामलों में न्यायालयों में लंबित 447 मामलों में 33677340/- की राशि के अवॉर्ड पारित हुये तथा बैंक, नगरपालिका, विद्युत व बी.एस.एन.एल. के 886 पूर्ववाद प्रकरणों में 11255419/- -की राशि लोक अदालत के माध्यम से वसूल की गयी।
इससे पूर्व नेशनल लोक अदालत का औपचारिक शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे ए.डी.आर सेंटर गुना के सभागार में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर श्री राजपूत द्वारा व्यक्त किया गया कि नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण आपसी समझौते व राजीनामा से होने के कारण पक्षकारों में प्रेम व सौहार्द्र बना रहता है तथा लोक अदालत में मामले के निराकरण से किसी भी पक्ष की हार न होकर दोनों पक्षों की जीत होती है। जिससे एक अच्छा वातावरण बना रहता है। पक्षकारों को राजीनामा से मामलों का निराकरण कराने हेतु प्रेरित करना न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं का दायित्व है।