अखंड हिंद फौज नामक संगठन पर रुपए वसूलने का आरोप कन्नौज

in #kannauj2 years ago

Screenshot_20220807-205024_WhatsApp.jpg

सेना में भर्ती कराने के नाम पर एक संगठन के द्वारा रुपए वसूलने का मामला

कन्नौज में सामने आया है मामले का खुलासा तब हुआ जब बड़ी संख्या में बच्चे अचानक कोतवाली पहुंच गए और कोतवाली का घेराव कर दिया पुलिस ने संगठन से जुड़े तीन सदस्यों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।दरअसल आपको पूरा मामला विस्तार से बता दे कन्नौज में सेना भर्ती के नाम पर अखंड हिंद फौज नामक संगठन के द्वारा बच्चों से रुपए की वसूली की जा रही थी इसका खुलासा तब हुआ जब बड़ी संख्या कोतवाली पहुंचे छात्रों ने उसका विरोध जताया और कोतवाली का घेराव कर दिया कोतवाली में मौजूद बच्चों की भारी भीड़ की खबर सुनते ही सदस्यों से प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए बच्चों से बात करने के बाद यह खुलासा हुआ कि अखंड हिंद फौज नामक संगठन के द्वारा बच्चों से ₹550 रजिस्ट्रेशन फीस के लिए जा चुके हैं और अट्ठारह सौ रुपए वर्दी के नाम पर लिए जाने की तैयारी चल रही थी वहीं विभिन्न विद्यालय और कॉलेजों के छात्रों के द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र संयुक्त रूप से कन्नौज कोतवाली में दिया गया है जिसमें इस बात का जिक्र भी किया गया है पुलिस ने दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर अखंड हिंद फौज नामक संगठन से जुड़े मौके पर मौजूद तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया है जिनसे मामले को लेकर पूछताछ भी की जा रही है वही सभी बच्चों से लिए गए रुपयों को वापस करने की बात संगठन के सदस्यों से कही गई है।विद्यालयों में कैंपेनिंग का था यह तरीका : - इस मामले से एक खुलासा यह भी हुआ है कि किस प्रकार से बच्चों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगे जाने की एक पूरी तैयारी की गई थी संगठन से जुड़े लोग बकायदा सेना की तरह वर्दी पहन कर स्कूलों और कॉलेजों में कैंपेनिंग किया करते थे इससे छात्र-छात्राओं को भी भरोसे में लिया जा सके।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तक नही दिखा पाए सगठन के अधिकारी :- कन्नौज कोतवाली में बच्चों के साथ पहुंचे अखंड हिंद फौज नामक संगठन के पदाधिकारी इस मामले में संगठन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तक नहीं दिखा पाए पुलिस ने उनसे फोन पर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिखाने की बात कही थी लेकिन वह संगठन की साइट दिखा रहे थे जिस पर पुलिस ने भरोसा नहीं किया।पुलिस ने बच्चों के हित में लिया फैसला :-कोतवाली पहुंचे छात्र-छात्राओं ने अखंड हिंद फौज नामक संगठन पर रुपए वसूलने का आरोप लगाया था उसके पश्चात जब मौके पर सदस्यों से प्रताप सिंह पहुंच गए थे इसके पश्चात उन्होंने बच्चों के हित में एक फैसला लिया और संगठन के सदस्यों को सख्त रवैया में कहा कि वह बच्चों से लिए गए सभी रूपों को वापस दिलाएं अन्यथा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी बता दें कि प्रति छात्र से अखंड हिंद फौज नामक संगठन के द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹550 लिए जा चुके थे बच्चों की संख्या डेढ़ सौ से अधिक बताई जा रही है।