एंबुलेंस में प्रसूता ने बच्ची को दिया जन्म जच्चा बच्चा सुरक्षित

in #kannauj2 years ago

Screenshot_20220531-204451_Facebook.jpgकन्नौज सौरिख । एम्बुलेंस से अस्पताल आ रही प्रसूता ने रास्ते में ही आशा और ईएमटी के सहयोग से बच्चा को जन्म दिया इसके बाद ईएमटी व आशा ने जच्चा बच्चा को अस्पताल में सुरक्षित भर्ती कराया जहां दोनों स्वस्थ हैं।

   थाना क्षेत्र के डिग्री निवासी सोनू की पत्नी रजनी उम्र  26 वर्ष को बुधवार की रात लगभग 12:00 बजे प्रसव पीड़ा हुई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से आशा की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरीख  लाया जा रहा था जब एंबुलेंस सौरिख खडनी मार्ग सर्वा के पास पहुंची तभी अचानक प्रसूता को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी उसी दौरान एम्बुलेंस चालक महेंद्र कुमार ने  सड़क किनारे खड़ा कर आशा मोहिनी देवी और ईएमटी कौशलेंद्र प्रताप के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया।इस दौरान महिला ने बच्ची को जन्म दिया इसके बाद जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों की देखरेख में  दोनों लोग सुरक्षित हैं