एंबुलेंस में गूंजी किलकारी बच्चा को दिया जन्म जच्चा बच्चा सुरक्षित*म

in #kannauj2 years ago

कन्नौज के थाना सौरिख एम्बुलेंस से अस्पताल आ रही प्रसूता ने रास्ते में ही आशा और ईएमटी के सहयोग से बच्चा को जन्म दिया इसके बाद ईएमटी व आशा ने जच्चा बच्चा को अस्पताल में सुरक्षित भर्ती कराया जहां दोनों स्वस्थ हैं।
Screenshot_20220609-131910_Facebook.jpgथाना क्षेत्र के निवासी शरीफपुर श्याम सिंह की पत्नी रेशमा देवी उम्र 28 वर्ष को मंगलवार की रात लगभग 2 बजे प्रसव पीड़ा हुई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से आशा की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख लाया जा रहा था जब एंबुलेंस इंडियन पेट्रोल पंप खडनी के पास पहुंची तभी अचानक प्रसूता को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी उसी दौरान एम्बुलेंस चालक कृष्ण मोहन ने इंडियन पेट्रोल पंप पर खड़ा कर आशा राजेश्वरी देवी और ईएमटी वेद प्रकाश के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया।इस दौरान महिला ने बच्चा को जन्म दिया इसके बाद जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों की देखरेख में दोनों लोग सुरक्षित हैं