वटवृक्ष के मामले ने पकड़ा तूल अधिकारियों को कराया अवगत

in #shahabad2 years ago

शाहबाद (रामपुर )उत्तर प्रदेश

शाहबाद नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित नलकूप के लिए स्थान पर वटवृक्ष होने से मामला तूल पकड़ने लगा है मोहल्ले के लोगों ने अधिकारियों से से कार्यवाही की मांग की है

मामला शाहबाद के मोहल्ला की मांग का है जहां पर नमो पिछले 3 साल से स्वच्छ जल के लिए लोग परेशान हैं लकी करो मरने लगे हुए हैं लेकिन पानी नलों का पीने योग्य नहीं है ऐसे के बाबत कई बार शिकायत के बाद भी समस्या समाधान नहीं हुआ जनवरी माह में आए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शाहबाद शैलेंद्र सिंह ने शक्तिमान के लोगों की समस्याओं को संज्ञान लेते हुए एक नलकूप लगवाने की बात मोहल्ला की मांग की थी लेकिन जहां पर नलकूप प्रस्तावित है वहां पर एक वटवृक्ष है जिसकी वजह से नलकूप नहीं लग पा रहा है कुछ कुछ लोगों ने प्रस्तावित नल नलकूप का विरोध किया है उनका मानना है कि जहां पर नलकूप प्रस्तावित है वहां पर वट वृक्ष है जो की आस्था का प्रतीक है लिखित शिकायत करता हूं का कितना है की पेड़ भी जरूरी है और पानी भी जरूरी है 3 साल से स्वच्छ पानी पीने के लिए परेशान है जल्द से जल्द प्रस्तावित स्थान पर नलकूप लगाया जाए