श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की भोजनशाला हुई शुरू

in #chittorgarh2 years ago

IMG_20220523_164025.jpgसांवलियाजी- मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा संचालित भोजनशाला का पुनः शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि गत 3 वर्षों से कोरोना काल के कारण श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कि यह भोजनशाला बंद कर दी गई थी। जिसको सोमवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ पुनः प्रारंभ किया गया। कोरोना काल के दौरान बंद हुई निःशुल्क भोजनशाला को मंदिर मंडल के द्वारा अब सशुल्क प्रारंभ किया गया। सन् 2017 में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी नारायण सिंह चारण के द्वारा श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की भोजनशाला को सभी श्रृद्धालुओं के लिए पूर्ण रूप से निःशुल्क कर दिया गया था। जिसमें इस भोजनशाला में भोजन करने वाले श्रृद्धालुओं को भरपेट भोजन निःशुल्क करवाया जाने लगा। यह निःशुल्क भोजनशाला कोरोना काल के कारण पूर्ण रूप से बंद कर दी गई थी। जिसको सोमवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ सशुल्क करते हुए पुनः प्रारंभ करवाया गया। अब इस भोजन शाला में भोजन करने वाले श्रृद्धालुओं को 30 रुपए में भरपेट भोजन करवाया जाएगा। इस भोजन शाला में भोजन करने वाले श्रृद्धालुओं को एक मिठाई, चपाती, चावल, सब्जी, दाल, अचार दिया जाएगा। सोमवार को श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, संजय कुमार मण्डोवरा, श्रीलाल कुलमी तथा भेरूलाल सोनी की यजमानी में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की वैदिक पाठशाला के प्राचार्य सुशील मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणपति तथा अन्नपूर्णा मैया की पूजन कर फीता कटवा कर इस गौशाला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, केशियर नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, स्टोर प्रभारी मनोहर लाल शर्मा, जल एवं विद्युत विभाग प्रभारी गौतम जारोली सहित मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।IMG_20220523_163329.jpg