महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया गया

in #event2 years ago

IMG-20220918-WA0012-780x470.jpg
पुष्पराजगढ़। मुख्यालय राजेन्द्रग्राम के स्वसहायता समूह भवन में 18 सितम्बर को जयस संगठन पुष्पराजगढ़ के तत्वाधान में अमर शहीद महराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह का 133 वा बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महा पुरुष शंकर शाह व रघुनाथ शाह के छाया चित्र पर द्वीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। उक्त अवसर पर जयस संगठन के जिला अध्यक्ष आर पी सिंह ने उन महान पुरुषों को नमन करते हुए कहा कि हमारे गोंड़ राजाओं का देश की आजादी में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अपना सब कुछ समर्पण करते हुए हिस्सा लिया अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए अपनी मात्र भूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजों से युद्ध का आह्वान किया था और लड़ाई लड़ी और अंत मे अंग्रेजों के द्वारा छल कपट करके उन्हें तोप में बांधकर उड़ा दिया गया था। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलिदान दे कर अमर सहीद कहलाये। उक्त कार्यक्रम में अपने विचार ब्यक्त करते हुए जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह ने कहा कि हमारे गोंड़ राजाओं के 52 गढ़ थे जिस पर उन्होंने राज्य किया तथा 1857 की लड़ाई में अपने मातृभूमि रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी तथा मरते दम तक अपनी मातृभूमि को अंग्रेजों के अधीन नही होने दिया उन्होंने कहा कि हमारे संभाग के विकास पुरूष स्वर्गीय दलवीर सिंह जिनको विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है उन्होंने ने संभाग के लिए बहुत से विकास कार्य किये हैं इसके बावजूद भी उनकी प्रतिमा कंही नही लगाई गई हैं ये इस क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य की बात है बलिदान दिवस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह ने महा पुरुषों को नमन करते हुए कहा कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के बस स्टैंड राजेन्द्रग्राम एवं महाविद्यालय का नाम स्वर्गीय दलवीर सिंह के नाम पर रखा जाए 1857 की क्रांति के राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह नायक थे उन्होंने न केवल अपना बलिदान दिया बल्कि अपने बलिदान से स्वतन्त्रता की ऐसी चिंगारी को जन्म दिया जो बाद में अंग्रेजों के लिए आग बन गयी। उक्त अवसर पर संभागीय संरक्षक अनमोल सिंह ने महा नायकों को नमन करते हुये कहा कि आज हमारे समाज को शिक्षित एवं आगे बढ़ने की आवश्यकता है हमे संगठित होकर अपने क्षेत्र समाज के लिए कार्य करना होगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकेगा। उक्त कार्यक्रम में अनिल सिंह ने कहा कि हमारा समाज आज भी आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहा है हमारे गोंड़ राजा महाराजाओं ने देश व जल जंगल जमीन की रक्षा किये हैं जिन्हें भुलाया नही जा सकता हम उन्हें नमन करते हैं। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से पूर्व सरपंच विरझु सरपंच सतेंद्र सिंह सुखीलाल सिंह, सरपंच ललन सिंह, सरपंच अर्जुन सिंह सरपंचमनोहर सिंह, रमाकांत चंद्रवंशी, सुरेश चंदेल जयस संगठन के व समाज के प्रमुख लोग कार्यकता उपस्थित रहे।