हाथियों के दल ने 2 ग्रामीणों के तोड़े आशियाने, दहशत में जीने को मजबूर हैं लोग

in #anuppur2 years ago

पुष्पराजगढ़ में हाथियों का आतंक: राजेंद्रग्राम में 2 हाथियों के दल ने 2 ग्रामीणों के तोड़े आशियाने, दहशत में जीने को मजबूर हैं लोग

अनूपपुर। अनूपपुर जिले में हाथियों के दल ने आतंक मचा रखा है, अब दो हाथियों का समूह पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र में पहुंच गया है, जहां जमकर उत्पात मचा रहे हैं। ग्रामीणों के आशियाने को तबाह कर दिया है। लोग रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं। बारिश के समय में घर टूट जाने से ग्रामीण भी बेघर हो गए हैं हाथियों के आतंक के चलते ग्रामीणों दहशत में जी रहे हैं। दरअसल बीते दो महीने से अनूपपुर में तीन हाथियों का समूह विचरण कर रहा है. जिसमें से एक हाथी बिछड़कर छत्तीसगढ़ की सीमा तरफ चला गया है। जबकि दो हाथी अनूपपुर में ही हैं। कई दिनों से दो हाथियों का दल राजेंद्रग्राम के लमसरई होते हुए थमरदर बेदी से पिपरहा बीट के गढ़ीदादर में डेरा जमाए हुए हैं। 20 जून की रात गढ़ीदादर में हाथियों ने दो घरों में तोड़फोड़ की है घरों को नुकसान पहुंचाया है।‌IMG-20220621-WA0061.jpg इन दो हाथियों के समूह की वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम का वन अमला लगातार निगरानी कर रहा है इस दौरान आम जनों की सुरक्षा के लिए राजेंद्रग्राम का वन अमला और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद हैं। हाथियों के समूह के आने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. इससे कुछ दिन पहले 17 जून की रात करोदापानी के नगुलीदादर ग्राम में हाथियों के दल के हमले में ललन सिंह 52 वर्ष घायल हो गया था।