मिर्जापुर-अधिवक्ता को चौकी प्रभारी ने धक्का मारकर भगाया नारेबाजी करते अधिवक्ता धरने पर बैठा*

in #mirzapur2 years ago

न्याय मांगने गए अधिवक्ता को चौकी प्रभारी ने धक्का मारकर भगाया नारेबाजी करते अधिवक्ता धरने पर बैठा

Screenshot_20220613-160300_WhatsApp.jpgमिर्ज़ापुर-मड़िहान तहसील क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी अधिवक्ता सत्यप्रकाश त्रिपाठी मड़िहान तहसील में अधिवक्ता है उनकी जमीन को भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करके भवन का निर्माण किया जा रहा था जिसको देखते हुए अधिवक्ता ने एसडीएम न्यायालय में वाद दाखिल कर स्थगन आदेश जारी करा दिया और कापी मड़िहान पुलिस को सौंप दी इसके बाद भी निर्माण कार्य चोरी छिपे होता रहा अधिवक्ता निर्माण कार्य रोकने के लिए जिले से लेकर स्थानीय स्तर के वर्दीधारियों से गुहार लगाता रहा लेकिन न्यायालय के आदेशों का किसी भी सक्षम अधिकारी ने पालन नही किया और निर्माण कार्य पूरा होता चला गया तीन दिनो से फिर उसी भूमि पर भू माफियायों द्वारा निर्माण कार्य चालू किया गया जिस पर अधिवक्ता ने शिकायती पत्र एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह देकर कार्य रोकने की मांग करते हुए उन्ही के न्यायालय से जारी स्थगन आदेश का हवाला दिया जिस पर एसडीएम ने मड़िहान एसएचओ को स्थगन आदेश का अनुपालन करने के लिए लिखा लेकिन रोकने को कौन कहे तेजी से रात रात भर निर्माण कार्य चालू करा दिया गया थक हार कर अधिवक्ता रविवार की सुबह थाने पंहुचकर कार्य रोकने की गुहार लगाई मौके पर मौजूद धौरहा चौकी इंचार्ज ने अधिवक्ता को धक्का देकर थाने से बाहर निकालने का प्रयास करने लगी जानकारी होने पर स्थानीय मीडिया के लोग पंहुचकर खबर कवरेज करने लगे यह बात चौकी प्रभारी को नागवार लगी और पत्रकारों से धक्का मुक्की की वही अधिवक्ता आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की करते हुए सुविधा शुल्क लेकर जमीन कब्जा करवाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गया काफी देर तक बैठे रहे जब थाने पर उनकी नही सुनी गई तो दूरभाष पर डीआईजी को अवगत कराएं उनके आस्वाशन पर धरने पर बैठे अधिवक्ता घर को हुए रवाना।
इस बाबत थानाध्यक्ष शैलेश राय ने कहा कि अधिवक्ता पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था।

Sort:  

Good