मिर्ज़ापुर-मुख्य विकास अधिकारी नेे बृहद स्थायी गो-आश्रय स्थल पटेहरा का किया निरीक्षण किया

in #mirzapur2 years ago

मुख्य विकास अधिकारी नेे बृहद स्थायी गो-आश्रय स्थल पटेहरा का किया निरीक्षण किया

मिर्ज़ापुर 01 जून 2022- जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस नेे बृहद स्थायी गो-आश्रय स्थल पटेहरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अस्थायी गो-आश्रय स्थल पर खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, सचिव, प्रधान एवं केयर टेकर मौके पर उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान स्थायी गो-आश्रय स्थल पटेहरा में कुल 401 गोवंश का संरक्षण किया गया है जिसमें 157 नर एवं 244 मादा संरक्षित किये गये हैं। सभी गोवंश का ईयर टैग किया गया है। यह गोवंश आश्रय स्थल दीपनगर-सिरसी रोड पर स्थित है। यहॉं पर 12 केयर टेकर तैनात हैं। इस गो-आश्रय स्थल पर 4 कैटलसेट में पशुओं को संरक्षित किया गया है। पशुओं को पीने हेतु पानी की आपूर्ति सबमर्सिबल के माध्यम से की जा रही है। भूसा गोदाम में 50 कुन्तल भूसा एवं 90 किलो चोकर रखा हुआ है। निरीक्षण के समय प्रथम दृष्टया गो-आश्रय स्थल के कैम्पस में चारों तरफ गंदगी तथा जानवरांे के मल-मूत्र जगह-जगह पड़ा हुआ पाया गया। ऐसा लगता है कि गो-आश्रय स्थल सफाई नहीं की जा रही है। इस सम्बन्ध में पृच्छा करने पर केयर टेकरों के द्वारा अवगत कराया गया कि कल पशु चिकित्साधिकारी के निर्देश पर जानवरों को कैम्पस के बाहर ले जाया गया था, जिसके कारण सफाई नहीं की जा सकी थी, किन्तु आज भी सफाई न किया जाना लापरवाही को इंगित करता है। केयर टेकरों के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि झाड़ू आदि न होने के कारण सफाई करने में समस्या आ रही है। इस पर मौके पर उपस्थित सचिव/प्रधान को निर्देशित किया गया कि तत्काल सफाई हेतु झाड़ू की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। बाउण्ड्री के पास जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर बेतरतीब अवस्था में बिखरा हुआ है, जिससे जानवरों को चोट लगने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर इन पत्थरों को अन्यत्र सिफ्ट कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें। बाउण्ड्री के अन्दर वृक्ष न होने से जानवरों को असुविधा के दृष्टिगत बाउण्ड्री के चारों तरफ छायादार वृक्ष लगाने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया। जानवरों के मल कहॉं पर रखा जा रहा है, के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि गड्ढा में इकट्ठा किया जा रहा है, किन्तु गड्ढे में मल को न रखकर कैटलसेट के दक्षिण तरफ बेतरतीब ढंग से रखा जा रहा है। मौके पर उपस्थित प्रधान/सचिव को निर्देशित किया गया कि इसे पास के किसानों को वितरीत कर दिया जाय। प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि इस ग्राम पंचायत में कुल 4 सफाईकर्मी तैनात हैं, किन्तु एक ही सफाईकर्मी गांव में सफाई करता है। इस सम्बन्ध में लिखित रूप से अवगत कराने हेतु कहा गया। जिला पंचायत राज अधिकारी, मिर्ज़ापुर को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस गो-आश्रय स्थल पर काफी संख्या में पशु संरक्षित किये गये हैं, जिससे गोबर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा यहॉं पर भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कराकर बर्मी कम्पोस्ट बनाने का निर्देश सचिव को दिया गया, जिससे समूह की महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
IMG-20220601-WA0423.jpg