डीएम और सीडीओ ने कियागोवंश आश्रय निरीक्षण

in #mirzapur2 years ago

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थायी गोवंश आश्रय
स्थल भोगाॅव का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

मिर्ज़ापुर- जिलाधिकारी श्रीScreenshot_20220824-235027_WhatsApp.jpg प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा विकास खण्ड कोन के अन्तर्गत ग्राम भोगाॅव में स्थित अस्थायी गोंवश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आश्रय स्थल पर बेहतर साफ सफाई के निर्देश देते हुये कहा गया कि शत प्रतिशत गोवंशो का ईयर टैगिंग सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने निरीक्षण के समय भूषा, पेयजल आदि की स्थिति के बारे में भी जानकारी लेते हुये मौके पर निरीक्षण किया गया, बताया गया कि इस गोवंश आश्रय स्थल पर पंजीकृत कुल 100 गोवंशो के लिये पेयजल हेतु समरसेबुल लगाया गया तथा पर्याप्त मात्रा में भूषा रखा गया हैं। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी पशुओ का ईयर टैगिंग कराया गया था कुछ नये पशु लाये गये है जिन्हे दो दिन के अन्दर ईयर टैगिंग कराया दिया जायेगा। ग्राम प्रधान के आश्रय स्थल की जमीन की पैमाइश के लिये अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि लेखपाल को भेजकर पैमाइश करायी जाय। ग्राम प्रधान द्वारा यह भी बताया गया कि प्रकाश व्यवस्था एवं समरसेबुल चलाने के लिये काफी दूरी से केबिल जोड़कर किया जाता है बीच-बीच में केबिल चोरी होने व टूटने की सम्भावना बनी रहती है गौ आश्रय स्थल के पास ही सम्भा लगाकर कनेक्शन कर दिया जाय तो काफी सुविधा होगी। जिलाधिकारी समस्याओ से सम्बन्धित अधिकारियो को अवगत कराते हुये तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर गौ सेवको के उपस्थिति को भी देखा गया तथा निर्देशित किया गया कि पशुओ को हरा चारा चरने के लिये ले जाया जाय।