राजस्व रिकार्ड में फर्जीवाड़ा, त्रुटि सुधार कर कार्यवाही की मांग

in #korea2 years ago

IMG-20220528-WA0093.jpg
कोरिया 28 मई। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के ग्राम उरूमदुगा निवासी आवेदक राजमन पिता चरकू ने अपनी पैतृक भूमि के रकबा एवं नक्शा में त्रुटि सुधार करने की मॉग के साथ पुनः बॅटवारा की मॉग की है। उंसके अनुसार उसकी भूमि के दस्तावेज में कांट छांट फर्जीवाड़ा कर बदलाव कर दिया गया है।

IMG-20220528-WA0092.jpg
पीड़ित राजमन के अनुसार उसके पैतृक भूमि का खसरा नम्बर 458, 461, 464 जिसका पुराना नम्बर 223, 223, 223 सभी पुराना नम्बर 223 से बना है। जिसमें बंदोबस्त के दौरान रकबा एवं नक्शा में त्रुटी हो गया है एवं वर्तमान में बॅटावारा कब्जा के अनुसार नक्शा गलत हो गया है जिसका स्थल जॉच कर आवेदक की भूमि का पुनः बॅटवारा नक्शा सुधार कर किये जाने का निवेदन किया गया है जिससे कि उसके तीनो भाई राजमन,हीरालाल पिता चरकू तथा विनाद आ राजाराम की सही बॅटवारा हो सके। वही आवेदक राजमन ने थाना प्रभारी पटना को भी एक आवेदन देकर बताया कि उसके भूमि के राजस्व रिकार्ड में कॉट छांट कर खसरा नम्बर में बदलाव किया गया है। उसने आवेदन में बताया कि उसके भूमि का खसरा क्रमांक 458 है परिवार में आपसी बॅटवारा में खसरा क्रमांक 458-1 व 458-2 हीरालाल व 458-3 विनोद को मिला था जिसमें विनोद, शकुंतला आ. राजाराम कौशिल्या बेंवा राजाराम व हीरालाल आ चरकू तथा पटवारी आरआई के साथ मिलकर धोखाधडी करते हुए 4578-1 को 458-2 बना दिया गया साथ ही भू अभिलेख से नक्शा भी हटवा दिया गया है विनोद द्वारा अपनी रिकार्ड से सोनकुंवर का नाम ही गलत तरीके से हटवा दिया गया है और भूमि को विक्रय कर दिया गया है। इस फर्जी वाडा पर जॉच कर कार्यवाही की मॉग की है।

IMG-20220528-WA0094.jpg
राजस्व रिकार्ड से नाम काटने की शिकायत
इसी तरह ग्राम उरूम दुगा के आवेदक रामलखन ने तहसीलदार बैकुण्ठपुर को आवेदन देकर बताया कि मानकुंवर पिता स्व. चरकूु निवासी उरूमदुगा में स्थित भूमि में नाम दर्ज था लेकिन आज राजस्व रिकार्ड में उसका नाम नही है। उसका नाम राजस्व रिकार्ड से किस कारण काटा गया इसकी जानकारी उसने आवेदन तहसीलदार बैकुण्ठपुर को देकर मॉग की है कि आखिर किस आधार पर और क्यो उसका नाम राजस्व रिकार्ड से काटा गया है।