प्रत्येक गांव में बनेंगे महिला शक्ति केन्द्र: उपायुक्त

in #panipat2 years ago

प्रत्येक गांव में बनेंगे महिला शक्ति केन्द्र: उपायुक्त!

उपायुक्त सुशील सारवान ने जिले के सभी ग्राम सचिवों के साथ लघु सचिवालय स्थित द्वितीय तल स्थित कांफ्रेंस हॉल में बैठक की। उन्होंने ग्राम सचिवों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार जिले के हर गांव में महिला शक्ति केन्द्र बनाए जाएंगे। उन्होंने सभी ग्राम सचिवों को आदेश देते हुए कहा कि महिला शक्ति केन्द्र के लिए हर गांव में पंचायती जमीन पर रेजोल्यूशन बनाकर जल्द से जल्द सम्बंधित बीडीपीओ कार्यालय में भेजें ताकि इस योजना पर जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस मुहिम के अनुसार महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में हर गांव में महिला शक्ति केन्द्र महिलाओं की आवाज बनेगा। इन केन्द्रों पर महिलाओं को जागरूक कर उन्हें हर सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन महिला शक्ति केन्द्रों का रखरखाव प्रदेश सरकार की हिदायतों अनुसार ग्राम पंचायतों के अधीन रहेगा। बैठक में सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद व बीडीपीओ सनौली ब्लॉक रविन्द्र मलिक, बीडीपीओ पानीपत ब्लॉक पूनम चंदा, इसराना ब्लॉक बीडीपीओ जितेन्द्र शर्मा, समालखा ब्लॉक बीडीपीओ रितु लाठर आदि उपस्थित रहे।