डॉ ललित के पंवार ने आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनिश्री मोहजीत कुमार जी के किए दर्शन

in #balotra2 years ago

समाज और राष्ट्र की सेवा में अवश्य करें योगदान - डॉ ललित के पंवारIMG-20220528-WA0013.jpg

बालोतरा- कुलपति विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर ललित के पंवारअपनी निजी यात्रा के दौरान बालोतरा पहुंचे। तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनिश्री मोहजीत कुमार जी के दर्शनार्थ पंवार बालोतरा पधारे। मुनिश्री ने अपने विशेष उद्धबोधन में फरमाया कि व्यक्ति का निर्माण समाज से ही होता है । हम अपनी मातृभूमि का ऋण चुकाये सदैव इसका प्रयास करना चाहिए। जीवन में अणुव्रत के नियमों को अपनाकर हम श्रेष्ठ लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। आचार्य तुलसी और महाप्रज्ञ के जीवन से हम खूब सीख सकते है। डॉ ललित के पवार ने कहा कि जीवन मे धर्म का खूब महत्व है। हम छोटे छोटे कार्यों से भी समाज और राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित होने वाले ब्लड कैम्प की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि यह समाज सेवा का उत्कृष्ट कार्य है और कहा कि रक्त दान एक तरह का महत्वपूर्ण दान है। हमारे प्रयास से किसी के जीवन की रक्षा हो वो कार्य श्रेष्ठ होता है। कार्यक्रम का संयोजन जैन महामंडल संगठना के अध्यक्ष ओमप्रकाशजी बांठिया ने किया । इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, मंत्री महेंद्र वैद,सहमंत्री मोहनलाल बाफना,महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा,तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल,मंत्री नवीन सालेचा अभातेयुप सदस्य मनोज ओस्तवाल,महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता,धर्मेश चोपड़ा,महेंद्र चोपड़ा,गौतम चंद दांती और नेमीचंद भन्साली के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।