17 को होंगे ब्रह्मक्षत्रिय समाज अध्यक्ष के चुनाव

in #barmer2 years ago

बाड़मेर- ब्रह्मक्षत्रिय समाज बाड़मेर की याचक मीटिंग शनिवार रात को आयोजन हुई। इस बैठक में सभापति नन्दलाल ईश्वरदास छूंछा को सर्वसमिति से चुना गया। बैठक में ब्रह्म क्षत्रिय समाज बाड़मेर के करीब 200 से ज्यादा समाज बंधुओं ने भाग लिया। बैठक के दौरान उपस्थित समाज बंधुओं ने एक स्वर में समाज की एकता व अखंडता के लिए अध्यक्ष के चुनाव को अति आवश्यक बताते हुए इस पर चर्चा कर निर्णय लेने का प्रस्ताव रखा। बैठक में अध्यक्ष लेखराज भूत एवं महामंत्री सुखदेव भूत के पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। बैठक में अध्यक्ष लेखराज भूत के कार्यकाल में मां हिंगलाज के मंदिर निर्माण और खत्री समाज शक्ति पीठ का निर्माण के समेत समाज विकास को लेकर किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान उपस्थित खत्री समाज बंधुओं ने लेखराज से एक स्वर में चुनाव करवाने की घोषणा करने का आग्रह किया। जिस पर उन्होंने 17 जुलाई को चुनाव करवाने की घोषणा की। कन्हैयालाल भूत ने सुझाव दिया कि आगामी चुनाव की जिम्मेदारी ब्रह्म क्षत्रिय सेवा निवृत्त वरिष्ठजन सेवा संस्थान बाड़मेर को चुनाव आयोग बनाकर उनके मार्फत करवाए जाएं। उन्होंने पिछली बार इसी संस्था द्वारा निष्पक्ष चुनाव करवा कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने का हवाला देते हुए इस बार भी चुनावों की जिम्मेदारी ब्रह्म क्षत्रिय सेवा निवृत्त वरिष्ठजन सेवा संस्थान बाड़मेर को सौंपने की बात कही। इस पर अध्यक्ष लेखराज और उपस्थित जातक मीटिंग ने सर्व समिति से इसकी सहमति प्रदान की। बैठक के अंत में मां हिंगुलाज के जयघोष और उपस्थित समस्त बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। बैठक में ब्रह्मक्षत्रिय समाज बाड़मेर के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ ही सैकड़ों समाज बंधुओं ने भाग लिया।