93.50% अंको के साथ अक्षरा गोस्वामी रही हापत मे अव्वल।

in #sojatpali2 years ago

IMG-20220616-WA0015.jpg

सोजत । ग्राम पंचायत रेपडावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हापत मे अध्ययनरत छात्रा अक्षरा गोस्वामी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में 93.50% अंक बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया ।

बालिका प्रारंभ से ही मेधावी रही है चित्रकला के साथ , संगीत मे रूचि रखती है। विधालय मे आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता में भी अव्वल रही है ।

प्रधानाचार्य श्री शमशुद्दीन खिलजी ने बताया कि उच्च माध्यमिक विधालय मे अधिंकाश शिक्षकों के पद रिक्त है मात्र सामाजिक व विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक उपलब्ध है शेष पद रिक्त होने के पश्चात भी शारीरीक शिक्षक लीला ,अध्यापक महेन्द्र गिरी तथा प्रतिनियुक्त शिक्षक भैराराम पटेल की मेहनत का विशेष सहयोग रहा है ।

संरपंच भंवरलाल कुमावत ने बताया कि गांव मे बालिका शिक्षा के प्रति विधालय परिवार का विशेष सहयोग रहा है । गांव से आने जाने बाबत एक बस होने के बावजूद इस वर्ष 40-42 बेटीयों व बहूओ ने ओपन बोर्ड की परीक्षा देकर उतीर्ण हुई । बालिका की पढाई के प्रति लगन के देखते हुये इनके माता-पिता अजितपुरी व शारदा कंवर ने भी इसी वर्ष ओपन बौर्ड से पढाई करते हूये उच्च माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण की । स्वामी विवेकानंद व एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाली अक्षरा गोस्वामी भविष्य मे चिकित्सा क्षेत्र मे अपनी सेवाएं देना चाहती है । अक्षरा के प्राप्तांकों से अधिक अब तक इस गांव मे किसी के प्राप्तांक नही है ।

Sort:  

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से सबका विकास होना तय हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलो। 👍👍

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

सुपर