हिन्दू जागरण मंच ने बहुसंख्यक हिन्दू समाज की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

in #pali2 years ago

सुमेरपुर(पाली) हिन्दू जागरण मंच पाली विभाग द्वारा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में बहुसंख्यक हिन्दू समाज की मांगों को लेकर राष्ट्रपति व केंद्र सरकार एवं राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । विभाग संयोजक शेरसिंह ने बताया कि गत कई महीनों से राजस्थान की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है । जिससे भय एवं अर्थात का माहौल बना हुआ है । कई जिलों करौली , जोधपुर,भीलवाड़ा,झालावाड़,भरतपुर,अलवर,हनुमान गढ़, उदयपुर में सुनियोजित पडयंत्रों के तहत बहुसंख्यक हिन्दू समाज के धार्मिक आयोजनों पर हमले किये जा रहे है । हिंदुओं की नृशंस हत्याएं की जा रही है । पत्थरबाजी , आगजनी के साथ ही दंगो की साजिश रची जा रही है । घटनाओं की सीबीआई जांच हो,दंगो,हमलों में मुठक,पायल हिंदूओ व जिनके घरों,दुकानों,गाड़ियों को जलाया व तोड़ा गया उन्हें मुआवजा दिलाया जाए , हमलों के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही राजस्थान में शीघ्र राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए ।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच पाली विभाग के विभिन्न पदाधिकारी विभाग संयोजक शेरसिंह मेवाड़ा जिलाध्यक्ष संतोष सिंह राजपुरोहित , जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह राजपुरोहित , भूपेंद्र सिंह खेड़ा , जिला महामंत्री रविदान चारण , मनोज बम्ब , जिला मंत्री जुगल दाधीच , भोलाराम बंजारा , भाजपा नेता नारायण कुमावत , चेनसिंह रावलवास , मनप्रीत सिंह ग्रेवाल , विक्रमसिंह , रतन देवासी , विकास जगदीश सुधार आदि विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे । की ऐसी अनेकों घटनाओं के प्रमाण प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सामने आने के बाद भी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा धर्म विशेष लोगों को खुश करने की नियत से बहुसंख्यक हिंदुओं के साथ कुठाराघात किया गया हिंदुओ आवाज को दबाया गया । बहुसंख्यक हिन्दू समाज से वोट बटोरने वाली अशोक गहलोत सरकार केवल मुस्लिमो का पक्ष ले रही और हिंदुओं के साथ तानाशाहीपूर्ण व्यवहार कर रही है । सम्पूर्ण राजस्थान में एकतरफा कार्यवाही कर हिन्दू समाज को भयभीत एवम असुरक्षित किया जा रहा है ।
उन्होंने मांग की है कि उक्त करौली में हिंदूओ की शांतिपूर्ण ईद की नमाज के बाद प्रशाशन की शह शोभायात्रा में धर्म विशेष के लोगों द्वारा से खुले आम तांडव मचाया गया , राह मस्जिदों एवं घरों की छतों से पत्थरबाजी चलते लोगो के चाकू घोपे गए महिलाओं की गई 73 लोगो की दुकानें , सैकड़ो को छेड़ा गया , 24 लोग गंभीर घायल गाडिया जलाकर राख कर दी गई हुए हिंदुओं की दुकाने शोरूम तोड़े तलवारों हथियारों से हमला कर भय का गए , एसिड अटैक किये गए और पुलिस माहौल बनाकर हिंदुओं के पलायन पर कर्मियों से उनकी लाठियां छिन कर मजबूर कर दिया । इसी तरह जोधपुर में पुलिस को सरेआम पीटा गया ।
सरकार की शह पर जोधपुर में रातों रात कोर्ट खोलकर हमलावर अपराधियो को 24 घण्टे में जमानत देकर रिहा कर दिया गया । की आवाज ऐसी अनेकों घटनाओं के प्रमाण प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सामने आने के बाद भी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा धर्म विशेष लोगों को खुश करने की नियत से बहुसंख्यक हिंदुओ के साथ कुठाराघात किया गया । हिंदुओ को दबाया गया । बहुसंख्यक हिन्दू समाज से वोट बटोरने वाली अशोक गहलोत सरकार केवल मुस्लिमो का पक्ष ले रही और हिंदुओं के साथ तानाशाहीपूर्ण व्यवहार कर रही है । सम्पूर्ण राजस्थान में एकतरफा कार्यवाही कर हिन्दू समाज को भयभीत एवम असुरक्षित किया जा रहा है । उन्होंने मांग की है कि उक्त घटनाओं की सीबीआई जांच हो , दंगो , हमलो में मृतक घायल हिंदुओ व जिनके घरों , दुकानों , गाडियों को जलाया व तोड़ा गया उन्हें मुआयजा दिलाया जाए , हमलों के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही , राजस्थान में शीघ्र राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए ।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच पाली विभाग के विभिन्न पदाधिकारी विभाग संयोजक शेरसिंह मेवाड़ा , जिलाध्यक्ष संतोष सिंह राजपुरोहित , जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह राजपुरोहित , भूपेंद्र सिंह खेड़ा , जा महामंत्री रविदान चारण , मनोज बम्ब , जिला मंत्री जुगल दाधीच , भोलाराम बंजारा , भाजपा नेता नारायण कुमावत , चेनसिंह रावलवास , मनप्रीत सिंह विक्रमसिंह , रतन देवासी , विकास , जगदीश सुथार आदि विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Sort:  

जय हिन्दु समाज