पंचायत समिति सोजत के ग्रा.पं. बासना व सोजत रोड हेतु निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन हुआ

in #sojat2 years ago

पंचायतीराज संस्थाओं के उप-चुनाव बाबत पंचायत समिति सोजत के ग्राम पंचायत बासना व सोजत रोड हेतु निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन होगा आज

सोजत(पाली) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस डी एम) सोजत श्री गोपाल जागिंड के अनुसार पंचायत समिति सोजत मे 30 अप्रैल 2022 तक रिक्त हुए पदों के लिए मतदाता सूचियां अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के संदर्भ में तैयार की जा रही है। जिसमे ग्राम पंचायत बासना वार्ड न 01, ग्राम पंचायत सोजतरोड के वार्ड न 04 तथा वार्ड न 17 के लिये पंच निर्वाचन बाबत मतदाता सुचिया तैयार कि जानी है । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाशन आज दिनांक 06 जुन 2022 (सोमवार) को किया जायेगा । इस दौरान नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधित किये जाने के लिए दावें एवं आपत्तियां 15 जुन 2022 (बुधवार) तक प्रस्तुत की जा सकती है। इस कार्य हेतु संबंधित बीएलओ ( पदाभिहित अधिकारी ) कि नियुक्ति कि जा चुकी है । अभियान कि विशेष तिथि 12.06.2022 ( रविवार ) को बीएलओ ( पदाभिहित अधिकारी ) अपने मतदान केन्द्रो पर सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक उपस्थित रहेगे । दावें एवं आपतियां आयोग की वेबसाईट http://sec.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाईन भी प्रस्तुत की जा सकती है। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 जुन 2022 (गुरुवार) को किया जाना है।

इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन की पूर्ण रुपेण पालना की जाएगी।
सभी आमजनों से अपील है कि नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए अधिकाधिक ऑनलाईन माध्यम का प्रयोग किया जाये। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात, पंचायतीराज संस्थाओं के इन रिक्त पदों पर उपचुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित होने पर संपन्न करवाये जायेगे। मतदाता सुचियो को तैयारी बाबत आवश्यक प्रशिक्षण हैमन्त सौंलकी व प्रेम परिहार द्वारा सम्पन्न कराया गया। यह जानकारी चुनाव शाखा प्रभारी मनोहर पालडिया ने दी ।