49 साल में पानी के साथ बढ़ती रही सिल्ट, बांध का गेज घटा, पीने को पानी भी कम मिला

in #pali2 years ago
-1973 के गेज को आधार मानकर ही बांध से दिया जा रहा पेयजल
-सिंचाई विभाग के गेज के आकलन से हुआ खुलासा
-सिल्ट से घटा गेज, वर्ष 2009 से इस बार 54 एमसीएफटी पानी कम ले सके
-जवाई बांध बनने के बाद आज तक वापस नहीं किया जा सका गेज का माप

Screenshot_2022_0612_233058.png

पाली(राजस्थान)। पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख पेयजल स्रोत में शुमार जवाई बांध का निर्माण वर्ष 1956 में पूरा हो गया। लेकिन, इसकी भराव क्षमता बढ़ाने 1973 में 1.25 फीट गेज बढ़ाया गया। ताज्जुब की बात ये है कि इसके बाद से लेकर अब तक वर्ष 1973 के गेज को आधार मानकर ही बांध से पेयजल लिया जा रहा है। जबकि गेज बढ़ाने के बाद 49 साल में बांध में पानी के साथ लगातार सिल्ट आती रही है और बांध का गेज कम होता रहा है। इस बात को इससे समझा जा सकता है कि वर्ष 2009 में जलदाय विभाग ने जल संकट के समय डेड स्टोरेज का पानी लेना जब बंद किया तो 270 एमसीएफटी पानी बांध में था। इस बार यह पानी 324 एमसीएफटी पानी रहते बंद कर दिया गया। इसका मतलब है करीब 54 एमसीएफटी पानी कम मिला। यदि वर्ष 2002 में लिए गए पानी का आंकलन करें तो उससे करीब 70 एमसीएफटी पानी कम मिला। इतने पानी में रोजाना चार एमसीएफटी पानी लेने पर करीब 18-20 दिन अधिक जलापूर्ति की जा सकती थी।

Sort:  

बहुत ही अच्छी पोस्ट है

सुपर