श्री डुंगलाई मामा धणी मंदिर प्रतिष्ठा की पांचवी वर्षगांठ पर दो दिवसीय महोत्सव आयोजित

in #sumerpur2 years ago

सुमेरपुर। कोलीवाडा रोड स्थित श्री डुंगलाई मामाजी धणी मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की पांचवी वर्षगांठ पर दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव शनिवार को धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतिष्ठा में लोगों ने झूमकर आनंद लिया व कई साधु संतो का आगमन हुआ। सवेरे शुभ वेला में वीर मामाजी मंदिर पर जयघोष के साथ मूर्ति स्थापना की गई। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर समेत आस-पास गांवों से हजारो की तादात में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मामाजी के परम उपासक व गादीपति धन्नाराम माली व मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष मोहनलाल गेनाजी टांक ने बताया कि वार्षिकोत्सव में पहुंचे संत बिसलपुर मठ के दयानाथ महाराज, बडगांव मठ के गडबडदास महाराज, रामगिरी महाराज कोलीवाड़ा, शिवरामदास महाराज सुमेरपुर, संतोष भारती सुमेरपुर, गुलाबनाथ महाराज परलाई, संतोषपुरी महाराज बिसलपुर व भगवानगिरी महाराज कोलीवाडा समेत मामाजी कोटवाल मांगीलाल बरोड का स्वागत किया गया। वहीं विधायक जोराराम कुमावत, नगर पालिका अध्यक्ष उषा कंवर राठौड़, पूर्व आयुक्त अनोप सिंह राठौड़, पार्षद फूलाराम सुथार, गोविंद कुमावत, पर्बतसिंह, नरेश कुमावत, पेपी देवी, उषा माली, नारंगी देवी समेत दीपक भाटी, रविकान्त रावल, गणेश भाटी आदि का ट्रस्ट की ओर से बहुमान किया गया। मेले में सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी स्वागत किया गया। दो दिवसीय महोत्सव में हवन, शोभायात्रा, भजन संध्या व महाप्रसादी के साथ कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।IMG-20220528-WA0119.jpg
इससे पूर्व संध्या पर शुक्रवार रात एक शाम मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित हुई। जिसमें भजन कलाकार संत कन्हैयालाल एण्ड पार्टी, जीवाराम देवासी, पदमाराम देवासी व कानाराम देवासी एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा। भजन संध्या का शुभारंभ गणेश व गुरू वंदना के साथ िकया गया। इसके बाद एक बार आओ मामाजी म्हारा पोमना... मामाजी मारो बेड़ो लगा दीजो पार... मामाजी म्हारा फुटरा घना सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच संचालन देवेन्द्र सोलंकी द्वारा किया गया।
दो दिवसीय वर्षगांठ महोत्सव में मोतीलाल वैष्णव, अमृत परिहार, सुरेश कुमार प्रजापत, रमेशसिंह मांगलिया, अमृत कुमार देवड़ा, मांगीलाल मीणा, ललित नामदेव, भगाराम मीणा, किशन जाट, रघुवीरसिंह मीणा, सुरेश देवड़ा, सोनू यादव, विक्की भाटी, मांगूसिंह, वाघसिंह, कैलाश परिहार आदि मामाजी के भक्तगण व कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

Sort:  

Jai shree ram