कबीर गौशाला में स्नेह मिलन समारोह आयोजित भामाशाहों का रहा पूर्ण सहयोग

in #sumerpur2 years ago

सुमेरपुर । उपखंड के बांकली गांव में स्थित कबीर गौशाला सेवा समिति द्वारा मंगलवार को भामाशाह स्नेह मिलन समारोह श्री कबीर जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संत श्री हरिदास जी महाराज, श्री बालक दास जी महाराज, निर्भयनाथ जी महाराज ने उद्बोधन प्रस्तुत किया।
IMG-20220614-WA0084.jpg
स्त्री इतिहास की दूरी है -संत हरिदास

कबीर गौशाला में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम एवं कबीर जयंती को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे संत हरिदास महाराज द्वारा उद्बोधन में कबीर जयंती के बारे में बताते हुए मनुष्य जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया । जिसमें बताया कि स्त्री सरल हृदय व भाव सी जिंदगी जीती है तभी स्त्री की उम्र लंबी होती है ।

जनप्रतिनिधि व भामाशाह का किया सम्मान
IMG-20220614-WA0086.jpg
जहां पर कार्यक्रम में विधायक जोराराम कुमावत , सुमेरपुर पंचायत समिति उपप्रधान गजेंद्र सिंह राणावत, सुमेरपुर विकास अधिकारी सोहनलाल डारा, पशुपालन विभाग निदेशक डॉ विनोद टावर, डॉ हरीश निराला सुमेरपुर, डॉ पूजा निंबड, जगदीश कुमार, नरसाराम, सांसद प्रतिनिधि अनोपसिंह, सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह खंगारोत, कृषि मंडी सचिव भंवर देवड़ा, गणेश मल भाटी, चंपत मेवाड़ा, मोहनलाल रावल , शंकर सिंह राजपुरोहित, पंकज मेवाड़ा अध्यक्ष लाइन एवं लियो क्लब, ललित भारती, सूर सिंह देवड़ा बांकली, किरण सिंह देवड़ा बांकली, मथुरा भाटी , कालूराम सुथार , सकाराम प्रजापत, जयंतीलाल माली एडवोकेट, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भामाशाह भी कार्यक्रम में पहुंचे जिनका गौशाला कमेटी द्वारा माला-साफा व दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक जोराराम कुमावत द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि सुमेरपुर तखतगढ़ रोड से कबीर गौशाला तक लंबे समय से सड़क की मांग चली आ रही थी इसके लिए पूर्व में ग्रेवल सड़क बनाया गया, लेकिन अब सड़क बनने के लिए स्वीकृति जारी हो गई है जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होते ही रोड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही गौ सेवा के लिए भामाशाह का आभार व्यक्त किया। वही कबीर गौशाला के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

इन भामाशाह ने किया सहयोग

जहां पर भामाशाह गणेश विश्वकर्मा ने कांबेश्वर विश्राम गृह की घोषणा की। वही श्रीमती दीपा पत्नी भगाराम भाटी शिवानी द्वारा ट्रैक्टर वेट किया गया वहीं कभी गौशाला में भूमि दान हेतु खेतसिंह देवड़ा बांकली द्वारा 101111 रुपए, पदम सिंह देवड़ा बांकली द्वारा 101111 रुपए, छगनलाल बोराणा 101111 रुपए, अचला राम देवाजी चांदोरा छावनी शिवगंज 51 हजार , किशोर भाटी कोसेलाव 51 हजार, किशोर पालीवाल द्वारा 51 हजार , बिशनसिंह राजस्थान रोडवेज सुमेरपुर द्वारा 101111 रूपए, किशन लाल पालीवाल 51 हजार, मांगीलाल भाटी द्वारा विश्राम गृह में संपूर्ण सेनेटरी, तीजाबाई जीवाजी प्रजापत बेड़ा हाल सुमेरपुर द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली, थानाराम राठौड़ 51 हजार , नेनमल सोनी 51 हजार देने की घोषणा की गई।

Sort:  

खबरों को wortheun news पर टैग किया करो

Very nice

Thanks