रोहिणी माता के दरबार में 10 वीं वर्षगांठ को लेकर दो दिवसीय भव्य आयोजन

in #sumerpur2 years ago

भजन संध्या के साथ महा प्रसादी का भी हुआ आयोजन

सुमेरपुर । पाराशर गोत्री मलेरिया परिवार के रोहिणी माता का दो दिवसीय मेला समारोह हुआ आयोजित। लगातार पिछले 2 सालों से कोरोना की महामारी के चलते मेला कार्यक्रम स्थगित किया गया था , लेकिन इस वर्ष माता के दरबार में मेले का भव्य आयोजन किया गया । जहां पर मेला लाभार्थी कांतिलाल जुहारमल रावल ब्राह्मण निवासी बांकली हाल अहमदाबाद द्वारा समस्त समाज बंधुओं की शानदार आपभगत करते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री राजराजेश्वरी रोहिणी माता के मंदिर परिसर में 10 वीं वर्षगांठ को लेकर भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है , जिसमें जुगल किशोर रावल एंड पार्टी व कलाकार वरदाराम माली के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इससे पूर्व मेले में महा प्रसादी का आयोजन कर मुख्य अतिथि व संतों का ढोल बाजों के साथ में स्वागत किया गया। IMG-20220601-WA0015.jpg

रात भर बही भजनों की सरिता, भक्ति में हुआ पांडाल

देश प्रदेश में हास्य कलाकार के रूप में प्रख्यात पिंटिया जगिया जुगल किशोर रावल द्वारा भजन संध्या में कॉमेडी की प्रस्तुति दी गई, साथ ही भजनों की प्रस्तुति में विभिन्न झांकियां जिसमें हनुमान जी, माताजी सहित विभिन्न झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। जहां पर भक्तों द्वारा इस भक्ति संध्या में पूरा पांडाल भजनों की लय पर झूम उठा और इस भजन संध्या में रात भर भक्तों ने भजनों का खूब लुफ्त उठाया। वही भजनों के साथ में मंच संचालक ऋषभ नागर के मुखारविंद से विभिन्न चढ़ावे भी बोले गए। साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे महादेव परगना के ठाकुर मंछाजी रावल व महादेव परगना के अध्यक्ष एवं सादुलसिंह जी बावसी उलारिया धाम तखतगढ़ के गादीपति जगदीश रावल , संजय भाई पडियार भोपाजी वहाणवटी सिकोतर माताजी मंदिर अहमदाबाद का भी लाभार्थी परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया , तत्पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे एमएफडी सदस्य एवं पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, पंचायत समिति सदस्य कुंदन सिंह राठौड़, यूथ विधानसभा अध्यक्ष ललित परिहार, नोवी सरपंच प्रतिनिधि विनोद मीणा के भी कार्यक्रम में पहुंचने पर लाभार्थी परिवार द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।IMG-20220601-WA0017.jpg

सवेरे हवन आहुति के बाद हुआ अमर ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम

तत्पश्चात सवेरे बुधवार को माता के दरबार में धूमधाम से ढोल बाजों के साथ में नृत्य करते हुए हवन की आहुति का कार्यक्रम आयोजित कर अमर ध्वजा के लाभार्थी परिवार स्वर्गीय जीवराज केसरीमल और स्वर्गीय केसरीमल छोगाजी परिवार के द्वारा अमर ध्वजा चढ़ाने का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में भी भव्य कार्यक्रम में पूरे महादेव परगना सहित आसपास के परगनो से भी समाज बंधुओं ने शिरकत की। एवं इस भव्य कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सभी समाज बंधुओं द्वारा लाभार्थी परिवार का आभार व्यक्त किया।IMG-20220601-WA0016.jpg

Sort:  

Nice

Good news