जनसुनवाई में िबजली-पेयजल के मुदद् छाये रहे, जनता जल योजना में लगे पंप चालकों को नहीं हटाने की मांग

in #sumerpur2 years ago

सुमेरपुर। पंचायत समिति स्थित वीसी हाॅल मंे गुरूवार काे जन सुनवाई कार्यक्रम वीसी के माध्यम से राजस्थान सरकार चीफ सेक्रेटरी उषा शर्मा, कार्यवाहक एसडीएम शक्तिसिंह भाटी, तहसीलदार गाेपीकिशन पालीवाल समेत जनप्रतिनिधियाें के साथ हुई। जिसमें िबजली व पेयजल काे लेकर जनप्रतिनिधियाें ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याअाें से अवगत करवाया। जिसका अधिकारियांे ने जल्द समाधान करवाने का जनप्रतिनिधियाें का अाश्वासन दिया। इस माैके पर प्रधान उर्मिला कंवर, उपप्रधान गजेन्द्रसिंह राणावत, जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाडा, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह चाणाैद, बीडीअाे साेहनलाल डारा, ईअाे प्रकाश डूडी, पंचायत समिति सदस्य फुलाराम देवासी, पीएचईडी, विद्युत िवभाग, पीडब्ल्युडी िवभाग समेत ग्राम पंचायताें के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि व पंचायत समिति सदस्य एवं पूर्व सरपंच भावना खटीक, पंचायत कार्मिक उपस्थित रहे।जनता जल योजना में लगे पंप चालकों को नहीं हटाने की मांगजनसुनवाई कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य फुलाराम देवासी द्वारा जनता जल याेजना में लगे पंप चालकाें काे हटाने का मुद्दा उठाया गया। जनता जल योजना पीएचईडी िवभाग काे स्थानांतरित किए जाने के बाद याेजना में लगे पंप चालकों काे हटा िदया गया है। इन्हें नहीं हटाने की मांग काे लेकर जनप्रतिनिधियाें ने एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि याेजना के तहत पंप चालकाें द्वारा ग्राम पंचायताें के अंदर कई वर्षाें से पेयजल वितरण की सेवाएं दी गई है। वर्तमान में उन्हें हटा िदया गया है एेसे में उनके सामने राेजी-राेटी का संकट हाे गया है। परिवार का पालन-पाेषण करना मुश्किल हाे रहा है। जनप्रतिनिधियाें ने पंप चालकाें काे पीएचईडी िवभाग में राेजगार उपलब्ध करवाने की मांग की है।IMG-20220609-WA0077.jpg