मुजफ्फरनगर की बेटी दिव्या काकरान ने जीता गोल्ड मेडल, जिले में खुशी की लहर

in #muzaffarnagar2 years ago

मुजफ्फरनगर ।कजाकिस्तान के अल्माटी में आयोजित रैंकिंग सीरिज कुश्ती में जिले के पुरबालियान गांव की बेटी दिव्या काकरान ने मंगोलिया की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। दिव्या काकरान के स्वर्ण पदक जीतने पर उसके गांव से लेकर दिल्ली तक खुशी की लहर दौड़ गई।
इससे पूर्व 2 से 5 जून तक कजाखस्तान में चल रहे रैंकिंग सिरीज़ में दिव्या काकरान कजाखस्तान की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में पहुंच गई थी। फाइनल में शुक्रवार देर शाम गोल्ड मेडल के लिए मंगोलिया की खिलाड़ी से दिव्या काकरान का मुकाबला हुआ। दिव्या काकरान पहले भी इस खिलाड़ी से मुकाबला कर चुकी थी। हालांकि अंतिम कुश्ती में दिव्या काकरान मंगोलिया के पहलवान से 10-14 के स्कोर पर 4 अंकों से पीछे रही। लेकिन पहले हुए मुकाबले में दिव्या ने मंगोलिया के पहलवान और कजाखस्तान के पहलवान को दोनों मुकाबला में चित कर दिया था। इस कारण रैंकिंग में अंकों की गणना करने पर दिव्या काकरान को पहला स्थान मिला और उसे स्वर्ण पदक दिया गया। दिव्या काकरान पिछले एशियाई खेलों में 68 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक और गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भी इसी वर्ग के मुकाबले में कांस्य पदक जीत चुकी है। दिव्या काकरान के स्वर्ण पदक जीतने पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान में भी खुशी जाहिर करते हुए दिव्या काकरान व उसके परिजनों को बधाई दी है।2020_8image_15_23_387597589divyakakran-ll.jpg