नई दिल्ली की अर्टिज़न आर्ट गैलरी में वामिका कला प्रदर्शनी को देखने के लिए उमड़ी भीड़

in #vamika6 months ago (edited)

1000137176.jpg

झाँसी। कला सोपान और ललित कला संस्थान, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “वामिका” द्वितीय राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन कला प्रेमियों का दिन भर आना-जाना लगा रहा। इस कला प्रदर्शनी का आयोजन अर्टिज़न आर्ट गैलरी, नई दिल्ली में किया जा रहा है।

1000137180.jpg

वहीं, कला प्रदर्शनी की संयोजक एवं ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ श्वेता पाण्डेय ने बताया कि प्रदर्शनी के दूसरे दिन सुबह से ही कला प्रेमियों का आना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि लोगों ने कला कृतियों को देखा और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। प्रदर्शनी के सह संयोजक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी का आयोजन तीन दिनों तक किया जा रहा है। जिसमें इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव डॉ सच्चीदानंद जोशी मुख्य अतिथि एवं मालविका जोशी विशिष्ठ अतिथि ने प्रतिभागियों को संबोधित किया एवं उनके कार्यों की सराहना की।

1000137178.jpg

प्रतिभागी कलाकार नंदनी कुशवाहा ने बताया कि अर्टिज़न आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शन में हिस्सा लेकर वह बहुत खुश है। यहाँ पर अन्य कलाकारों के साथ ही वरिष्ठ कलाकारों से सिखाने का अवसर मिल रहा है। कला प्रेमियों से मिली सलाह और सुझाव से अपनी कला में और निखार लाया जा सकता है। इस दौरान कला प्रदर्शनी में रेखा आर्या, साक्षी पटेल, अंशिका सिंह, अंजनी शर्मा, रागिनी सोनी, शिवांगी सोनी, ओसीन श्रीवास्तव, रौनक सिरोठिया, तरुणा मालिक, नीति गुप्ता, मुस्कान अग्रवाल, हिमांशी वर्मा, सुकन्या पाल, शिवानी सोनी, चंचल कुशवाहा, अपर्णा कैथवार, कुमारी साक्षी, अर्जुन अहिरवार, यश वर्मा, यश माहुर, जयदीप अशोक, अक्षय कुमार, ललित प्रजापति, अभिषेक बाथम, मुकेश प्रजापति, पंकज कुमार, सिद्धार्थ नागिल, शशांक व मानसी मिश्रा उपस्थित रही।