प्रसाद योजना के अंतर्गत झांसी के पर्यटन को लगेंगे विकास के नए पंख : अजय भट्ट

in #district2 years ago

Screenshot_20220828-113657_1DM.jpg

झाँसी। महानगर के विकास भवन सभागार में पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए स्टॉकहोल्डर्स के साथ बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राज्यमंत्री पर्यटन एवं रक्षा विभाग अजय भट्ट ने की। बैठक में राज्यमंत्री ने कहा कि झांसी की भूमि पर आकर भीतर से आश्चर्यजनक वीरता एवं पराक्रम की अनुभूति होती है। हमारा देश प्राचीन काल से ही वीरांगनाओं की भूमि रहा है। यहां पर मातृशक्ति को देवी रूप में पूजा जाता है। हमारी मातृ शक्ति ने पुर्तगालियों के छक्के छुड़ा दिए थे। झांसी के ऐतिहासिक किले यहां के पराक्रम और शौर्य की जागृत प्रतिमाएं हैं, यह धरोहर हमारे इतिहास की धाती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रसाद योजना के तहत झांसी के पर्यटन विकास को नए पंख लगाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में रेडी, खुमचे, पटरी एवं ठेला लगाने वाले रोजमर्रा के श्रमिकों के कल्याण हेतु 50000 रुपए का ऋण प्रदान करने की व्यवस्था की गई है, जनपद के पात्र लाभार्थी इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ अवश्य लें। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने प्रिजेंटेशन के माध्यम से राज्यमंत्री को झांसी एवं उसके आसपास के सड़क मार्ग के मानचित्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झांसी में कुल 24 ऐतिहासिक किले स्थित है, यहां पर पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं है, झांसी बुंदेलखंड का गेटवे माना जाता है। झांसी का किला लगभग 400 वर्ष पुराना है जिसका निर्माण 1613 में किया गया था हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा झांसी के किले में महारानी लक्ष्मी बाई के पराक्रम एवं शौर्य पर आधारित लाइट एंड साउंड शो प्रदर्शन का शुभारंभ किया गया, यह किला 68 एकड़ की भूमि क्षेत्र में विस्तारित है।इसके साथ ही शहर क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा अटल एकता पार्क का लोकार्पण किया गया शाम के समय इस पार्क में भारी भीड़ देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि झांसी में स्थित गढ़मऊ झील प्राकृतिक पर्यटन का एक मनमोहक दृश्य उदाहरण है, यह झील झांसी कानपुर मार्ग पर स्थित है। इसी प्रकार टहरौली किला, बरुआसागर किला, पारीछा बांध, सुकवा-डुंकुवा बांध, मेजर ध्यानचंद प्रतिमा यहां के पर्यटन स्थलों की विशेष स्थापनाओं में से हैं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जमुना प्रसाद कुशवाहा, अपर निदेशक भारत पर्यटन संदीप शुक्ला, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पांडेय सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।