बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 30 हजार विद्यार्थियों के रुके रिजल्ट जल्द होंगे जारी

in #education22 days ago

Screenshot_20221003-134758_1DM.jpg

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कैंपस तथा संबद्ध कॉलेजों के करीब 30 हजार छात्र-छात्राओं के रुके रिजल्ट अब 15 सितंबर तक जारी हो जाएंगे। इसके लिए कुलपति ने 25 शिक्षकों का पैनल बना दिया है। शिक्षकों के साथ करीब छह कर्मियों की ड्यूटी रिजल्ट अपडेट करने में रहेगी। शिक्षा सत्र 2023-24 में सम अथवा विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में करीब 30 हजार विद्यार्थियों की बैंक (एक या दो विषय में फेल) आई थी। विद्यार्थियों ने अगले सेमेस्टर में बैंक का पेपर दिया और पास हो गए। पास होने के बाद विद्यार्थियों के अंकों को मार्कशीट में अपडेट नहीं किया गया है, जिसकी वजह से विद्यार्थी अभी तक ऑनलाइन आरडी (रिजल्ट डिटेन) दिख रहे हैं। इसको लेकर कई बार विद्यार्थियों ने विरोध करते हुए आपत्ति जताई। छात्रों का आरोप है कि विवि प्रशासन ने अभी तक पास होने के बावजूद रिजल्ट जारी नहीं किया है।