बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पहले ही दिन सौ छात्रों ने भरे फॉर्म

Screenshot_20221003-134758_1DM.jpg

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 103 कैंपस कोर्सों के लिए प्रवेश प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। पहले ही दिन करीब सौ छात्र- छात्राओं ने अलग-अलग कोसों के लिए आवेदन किया। वहीं, bujhansi.ac.in पर जहां एडमिशन खुलने की सूचना जारी की गई थी, उसको क्लिक करने में फॉर्म न खुलने से छात्रों को परेशानी हुई।बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में चलने वाले व्यावसायिक कोसों में लगभग साढ़े पांच हजार सीटें हैं। विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार से इन कोसों में प्रवेश के लिए आवेदन खोल दिए। एडमिशन खुलने का नोटिस भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है। जब छात्र- छात्राओं ने इस नोटिस पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन भरने की कोशिश की तो ये फॉर्म खुला ही नही। इससे छात्र-छात्राओं को कॉफी परेशानी हुई। चूंकि, बीयू की वेबसाइट पर एडमिशन का भी विकल्प दिया हुआ है। जिन छात्रों ने वहां पर क्लिक कर दिया, उनके ही फॉर्म भर पाए। प्रवेश सेल समन्वयक प्रो एसपी सिंह का कहना है कि पहले दिन लगभग सौ विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं। छात्र-छात्राओं के पास 20 जून तक फॉर्म भरने का मौका है।