भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने पोस्टर जारी कर 200 यूनिट फ्री बिजली की मांग की

in #politics10 days ago (edited)

1000403560.jpg

झांसी। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने बुन्देलखण्ड के लोगों को बदहाली से निकालने के लिए अपना पांच सूत्रीए मांग पत्र वाला पोस्टर जारी किया और कहा कि प्रदेश सरकार हमारी मांगो को मान ले या फिर हमें क्रांति का रास्ता अपनाना होगा। पोस्टर जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा बुन्देलखण्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जो भी आता है झुनझुना पकड़ाकर चला जाता है। 2014 लोकसभा चुनाव में उमाभारती ने कहा था कि उनके जीतने के मात्र 3 माह के भीतर राज्य निर्माण कर दिया जायेगा लेकिन उसके बाद तमाम नेता झूठे वायदे करके चले गये लेकिन अब हम अपनी अन्तिम लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो चुके है। हमे बुंदेलखंड राज्य निर्माण व बुन्देलखण्ड का विकास किसी की भीख पर नहीं चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम प्रदेश सरकार को एक मौका और दे रहे है और उनके उम्मीद कर रहे है कि वह हमारी भावनाओं को समझे इसलिए पहले हम उन्हें बुन्देलखण्ड के लिए पांच सूत्रिए मांग पत्र के माध्यम से सोचने के समय दे रहे है उसके बाद हमें दूसरा रास्ता अपना लेंगे। वहीं, पोस्टर के माध्यम से सरकार से हमारी मांग है कि बुन्देलखण्ड के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाये, बुन्देलखण्ड की धरती पर बुन्देली यूवाओं की भर्ती, शिक्षा और स्वास्थ्य बिना किसी शर्त के सभी को फ्री, गृहणियों को घर चलाने के लिए 5 हज़ार रुपए प्रति माह और ग्रेजुएट युवाओं को 3 हज़ार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाये। इस दौरान आनन्द मुदगल, प्रभात रावत, चन्द्रशेखर तिवारी, अमित यादव, डॉक्टर मनोज सोलंकी, राकेश सिरौठिया, राकेश खरे, एनपी सिंह, राजेन्द्र मिश्रा, आशूतोष द्विवेदी, धरन शर्मा, प्रियंका चैरसिया, सुमन, श्रुति, मीना, आदि कार्यकता व पदाधिकारी मौजूद रहे।