संचारी रोगों को हराने के लिए अपनाएं 7 उपाएः डीएम रविंद्र कुमार

in #districtlast year

Screenshot_20230407_194024_Chrome.jpg

झांसी। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लखनऊ से प्रदेश स्तरीय विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ कर चुके हैं। शुभारम्भ करते हुए उन्होंने संदेश दिया कि यू0पी0 ने ठाना है संचारी रोगों को हराना है। उन्होंने कहा कि देश की आत्मा उ0प्र0 में निवास करती है। प्राचीन काल से ही उ0प्र0 शिक्षा व स्वास्थ्य का एक केन्द्र बिन्दु रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए झांसी में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी अपने गॉव, ब्लाक, जनपद व प्रदेश को रोगमुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेगे, अपने घर के पास साफ-सफाई का ध्यान रखेगें। अपने गॉव और मुहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा सामुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। संचारी रोग हमारे गॉव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते है। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम सभी जनपदवासी हर सम्भव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय रोगों से मुक्त रहें। हमारे गॉव अथवा हमारे आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए कहेगे। जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि संचारी रोगों की होगी हार इसके लिए उन्होंने 07 वार/उपायों से सभी को जागरूक किया कि मस्तिष्क ज्वर का पहला टीका 9 माह से 12 माह के बच्चों को और दूसरा टीका 16 माह के 24 माह के बच्चों को नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत जरूर लगवायें। घरों के आसपास साफ सफाई रखें। मच्छर से बचने के लिए पूरी बाह वाली कमीज व पैंट पहने, स्वच्छ पेयजल ही पीये, आस-पास जल जमाव न होने दे। कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें। व्यक्तिगत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।