बिठूर धाम से गंगाजल लेकर आ रहे फक्कड़ बाबा जी का झांसी में हुआ ज़ोरदार स्वागत

in #jhansi2 months ago

1000324872.jpg

झाँसी। बिठूर धाम से (गंगाजल) कावड़ लेकर आ रहे फक्कड़ बाबा आनंद गिरि जी महाराज बलखंडेश्वर महादेव सैयर पहाड़ बिजौली अगस्त मुनि का तपस्या स्थल का स्वागत कचहरी चौराहे पर राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद एवं राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वधान में किया गया। जिसमें रामेश्वर गिरी जी बलराम हुंडई के आर एन उपाध्याय, अंचल अर्जरिया, शैलेंद्र गोस्वामी, आरके शर्मा, अर्जुन, छोटू कुशवाहा, ध्रुव खटीक, अजय रावत एवं कार्यकर्ताओं ने महाराज जी का भव्य स्वागत किया।

1000324871.jpg

इस अवसर पर महाराज जी ने बताया कि वह सात बार गंगोत्री से गंगाजल कावड़ लाकर बलखंडेश्वर महादेव को अर्पित कर चुके हैं। यह लगातार आठवां वर्ष है सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा भी फक्कड़ बाबा द्वारा पैदल चलकर की गई है।

1000324906.jpg

आपको बता दें कि महाराज जी इसके पहले नर्मदा जी की परिक्रमा भी तीन बार पैदल कर चुके है। इस बार बिठूर तीर्थ जाकर गंगाजल कावड़ में लेकर 10 दिन की लगातार पदयात्रा करने के बाद बलखंडेश्वर महादेव में कावड़ चढाएंगे। इस मौके पर आर एन उपाध्याय, अंचल अर्जरिया, शैलेंद्र गोस्वामी, आरके शर्मा, अर्जुन, छोटू कुशवाहा, ध्रुव खटीक, अजय रावत एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।