डीएम से की शिकायत जिला प्रशासन की कस्टडी के मकान में हुई चोरी और जमीन पर कब्जा

in #dmlast year

Screenshot_20230412_181855_Chrome.jpg

झांसी। दबंग और बदमाशों का दुस्साहस तो देखिए, जिला प्रशासन की कस्टडी के मकान में चोरी हो गई तो वहीं जमीन पर कब्जा भी होने लगा। जिसकी शिकायत पीड़िता ने जिलाधिकारी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं। जनपद झांसी के शहर कोतवाली अंतर्गत पंचवटी कॉलोनी में रहने वाली राना बेगम पत्नी कदीर खान ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पंचवटी कॉलोनी स्थित उनके मकान और डडियापुरा में पड़ी उनकी पति के नाम की जमीन को छह माह पूर्व पुलिस और जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्यवाही में कुर्क करते हुए सीज किया था। पिछले कई दिनों से उनके मकान का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान को चोरी किया जा रहा है। इसकी शिकायत पूर्व में भी पुलिस से की थी। लेकिन कोई कार्यवाही कही की गई। वही उन्होंने बताया कि देर रात चौकीदार का फोन आया कि मकान के ऊपरी मंजिल का ताला तोड़कर चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि डड़ीयापुरा में उनकी जमीन जो प्रशासन के कब्जे में है उस पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन के मध्यम से कार्यवाही की मांग की है।