आरपीएफ और जीआरपी ने 2 लाख रुपए का गांजा समेत तीन सौदागरों को पकड़ा

in #rpf7 months ago

1000103663.jpg

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे की झांसी आरपीएफ और जीआरपी ने तीन नशे के सौदागरों को पकड़ा है। जिनके पास से दो लाख रुपए का गांजा बरामद किया है। तीनों को थाने लाया गया। जहां उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है। आपको बता दें कि झांसी आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रुप से गश्त करते हुए चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने तीन लोगों को पकड़ा। शक होने पर जब उनके सामान की तलाशी ली गई तो उनके पास से 19 किलो 931 ग्राम गांजा बरामद किया। तीनों को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम अभिषेक निवासी जवान नगर शिव बिहार मैट्रो स्टेशन के पास थाना लौनी जिला गाजियाबाद, सनी निवासी चुगीं खोरीगांव थाना बदरपुर बार्डर जिला दक्षिणी दिल्ली और मनीष निवासी तुकलकाबाद एक्सटेंषन थाना गोविंदपुरी जिला दक्षिण दिल्ली बताया। उन्होंने बताया कि वह इस गांजे को छत्तीसगढ़ से लेकर आए थे। पुलिस से बचने के लिए वह ट्रेन बदल-बदलकर आ रहे थे। यहां से उन्हें दिल्ली जाना था। इससे पहले वह पकड़ लिए गए। तीनों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं।