अघोषित विधुत कटौती को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

in #jhansi2 months ago

1000324938.jpg

झांसी। लंबे समय से प्रदेश की जनता विद्युत कटौती की मार झेल रही है। विधुत कटौती के कारण लोग परेशान है और बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। व्यापारियों के व्यापार प्रभावित हैं और किसान अपने खेत में सिंचाई नहीं कर पा रहा है। जनहित से जुड़े इस मद्दे को लेकर प्रदेश के आव्हान पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि बुंदेलखंड के झांसी और ललितपुर जनपद में खासतौर पर सर्वाधिक मात्रा में विद्युत उत्पादन हो रहा है। फिर भी बुंदेलखंड को पर्याप्त मात्रा में बिजली नही मिल पा रही है। झांसी जनपद के पारीछा में थर्मल पावर तथा ललितपुर के मिर्चवारा थर्मल पावर स्टेशन में बिजली उत्पादन के कारण उड़ने वाली राख से यहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। ललितपुर के मिर्चवारा में बने थर्मल पावर द्वारा अवशेष राख रखने के लिए कोई भी डंपिंग यार्ड नहीं है। इसलिए थर्मल पावर द्वारा राख को कहीं भी डाल दिया जा रहा है। यही नही आरडीएसएस योजना के अंतर्गत लगभग 400 करोड रुपए का बंदरबांट हुआ है, इस योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की जांच कराई जाए। इसी तरह विगत दिवस झांसी आए प्रबन्ध निदेशक द्वारा केवल वसूली पर जोर दिया गया न कि आपूर्ति पर जोर दिया गया। यह सरासर निंदनीय है। मुख्यमंत्री की प्रदेश के महानगरों को 24 व ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे बिजली देने की घोषणा महज दिखावा साबित हो रही है। ज्ञापन में राज्यपाल से उपरोक्त बिंदुओं की जांच कराने एवं जनहित में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की मांग की। वहीं, ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, आप के जिलाध्यक्ष अरशद खान, सपा के जिला महासचिव विजय कुशवाहा, इदरीश खान, रघुराज शर्मा, बलवान सिंह यादव, अरविंद बब्लू, बृज किशोर मुन्ना पाली, हरवंश लाल, सी डी लिटौरिया, शंभू सेन, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, अमीर चंद आर्य, अखिलेश गुरुदेव, पंकज मिश्रा नोटा, प्रमोद राय, पुत्तु सिंह, छोटे राजा कमर, शेखर नलवंशी, आशु ठाकुर, सचिन श्रीवास, कुलदीप यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, रामजी खरे, मोहम्मद शाहिद मन्सूरी, हरिओम श्रीवास, राजकुमार सेन, शैलेंद्र वर्मा शीलू, राजकुमार फौजी, पार्वती चौधरी, गौरव झारखडिया, अशोक कुशवाहा, मानव श्रीवास्तव, गिरजा शंकर राय, प्रदीप गुर्जर, वसीमउद्दीन, शाहरुख खान, अशोक कन्सौरिया, राजेश रानी, शमीम बानो, स्टेला मसीह, पूजा सिंह, जीतू राजा, अनुज चौरसिया, शशिकान्त आदि मौजूद रहें।