नहर में डूबी बीए की छात्रा का 30 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, पुलिस बनने का था सपना

in #police7 months ago

1000103659.jpg

झांसी। बीए की छात्रा को नहर में डूबे हुए करीब 30 घंटे बीतने जा रहे है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। जिस कारण उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। उसके भाई कि माने तो वह पढ़ने में काफी होशियार थी और पुलिस बनना चाहती थी। फिलहाल एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से लगातार उसकी खोजबीन जारी है। आपको बता दे कि बुधवार को जनपद झांसी में चिरगांव थानान्तर्गत ग्राम पचार में रहने वाली बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा लगभग 22 वर्षीय राखी कुशवाहा विगत दिवस छिरौना नहर में गिरकर डूब गई थी। लगभग 30 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा था। लगातार उसकी खोजबीन की जा रही है। उसके भाई रविन्द्र कुशवाहा का कहना है कि उसकी बहन राखी पढ़ने में काफी होशियार थी, उसका एक सपना था कि वह पुलिस में नौकरी करे। राखी दो बहने और उसका एक भाई है। वह सबसे छोटी थी बड़ी बहन और भाई की शादी हो चुकी है। बड़े भाई रविंदर का कहना है कि उसके बीए के पेपर चल रहे हैं। विगत दिवस वह बाइक लेकर पेपर देने के लिए घर से निकली थी। घर से निकलते समय उसे पूजा और हवन सामग्री नहर में विसर्जन करने के लिए दी थी।

1000103661.jpg

घर से जाते समय रास्ते में गांव की रहने वाली लाड़कुवार नाम की मिल गई। जिसे चिरगांव तक जाना था वह भी उसके साथ बाइक पर बैठ गई। दोनों रास्ते में पड़ने वाली छिरौन नहर के पुल पर पहुंची। जहां राखी ने किनारे बाइक को खड़ा किया और फिर पूजा व हवन सामग्री को नहर में विर्सिजत करने लगी। इसी दौरान अचानक उसका पैर वहां से निकले पाइप से टकरा गया और उसका संतुलन बिगड़ गया। इससे पहले वह संतुलन संभालती वह नहर में गिर गई । यह देख लड़कों ने शोर मचाया काफी देर तक राखी बचने के लिए झटपटती रही। जब तक कोई उसे बचाने आता वह नहर में डूब गई थी इसके बाद वहां हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू चलाया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद आज एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। लगाता उसकी खोजबीन की जा रही है।